अभी 1 रुपये में प्री-बुक कर लें AC, GST घटने के बाद मिलेगा बंपर डिस्काउंट, कौड़ियों के दाम में घर आ जाएगा नया एयर कंडीशनर

अभी 1 रुपये में प्री-बुक कर लें AC, GST घटने के बाद मिलेगा बंपर डिस्काउंट, कौड़ियों के दाम में घर आ जाएगा नया एयर कंडीशनर

अगर आप नया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक डबल खुशखबरी है. 22 सितंबर से AC पर GST 28% से घटकर 18% होने वाला है, जिससे कीमतें कम हो जाएंगी. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए Haier ने एक शानदार प्री-बुकिंग ऑफर पेश किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इससे अब आप सिर्फ 1 रुपये देकर अपना AC प्री-बुक कर सकते हैं और GST की घटी हुई कीमतों के साथ-साथ 10% तक कैशबैक और फ्री इंस्टॉलेशन जैसे एक्स्ट्रा फायदे भी पा सकते हैं. इससे ग्राहक नए टैक्स सिस्टम के लागू होने से पहले अपनी बचत को अधिकतम कर सकते हैं.आइए आपको ऑफर की पूरी डिटेल्स बताते हैं. AC पर GST 28% से घटकर 18% होने के साथ Haier के ग्राहक पॉपुलर मॉडल्स पर पर्याप्त बचत का आनंद ले सकते हैं.

Haier के प्री-बुकिंग ऑफर्स:

आपको अभी से कम कीमत पर या घटी हुई GST दर पर Haier के AC को प्री-बुक कर सकते हैं. GST रोलआउट से पहले बेनिफिट्स सुरक्षित करने के लिए आपको सिर्फ 1 रुपया खर्च करना होगा. यानी आप 1 रुपये में एसी को प्री-बुक कर सकते हैं.

Series NameTonnageStar RatingCurrent Offer PriceCurrent GSTNew GSTNew GST BenefitNew GST Price
Gravity1.65INR 49,99028%18%INR 3,906INR 46,084
Kinouchi Heavy Duty AI1.65INR 46,99028%18%INR 3,672INR 43,318
Kinouchi Heavy Duty1.65INR 44,99028%18%INR 3,516INR 41,474
Kinouchi AI1.54INR 40,99028%18%INR 3,203INR 37,787
Kinouchi1.53INR 37,50028%18%INR 2,931INR 34,569
Clean Cool+1.03INR 32,99028%18%INR 2,578INR 30,412

इसके अलावा कंपनी 10% तक कैशबैक की भी सुविधा दे रही है. हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा पेमेंट मोड्स पर ही उपलब्ध है. साथ ही आसान EMI ऑप्शन्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. इस सुविधा के लिए फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान्स का ऑप्शन दिया जा रहा है. साथ ही कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन का ऑप्शन दे रही है.

फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर सभी इन्वर्टर स्प्लिट ACs पर लागू होता है लेकिन इसका फायदा कंपनी की विक्ट्री सीरीज पर नहीं लिया जा सकता है. इसके अलावा 5-साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी भी कंपनी दे रही है. इसमें गैस चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है.

इस पहल से त्योहारी मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे परिवारों को बेहतर मूल्य पर स्मार्टर, एनर्जी-एफिशिएंट ACs में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी. Haier ने जोर देकर कहा कि यह प्री-बुकिंग स्कीम “कस्टमर-फर्स्ट इनोवेशन” और समय पर, प्रासंगिक सॉल्यूशंस देने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाते हैं.

कंपनी ने कहा कि GST सुधार न केवल उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाता है, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक, व्यापक इकोसिस्टम को भी मजबूत करता है, जो भारत के आर्थिक विकास में योगदान देता है.

कब और कैसे उठाएं इस ऑफर का फायदा?

इस प्री-बुकिंग पीरियड का फायदा आप 10 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक ले सकते हैं. जबकि एसी की खरीदारी का पीरियड 22 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक है. अगर आप कम दाम में एक एसी लेना चाहते हैं तो यह बढ़िया मौका है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo