अब Google Search नहीं कर रहे लोग! धड़ाम से गिरा कंपनी का मार्केट शेयर, AI बन गया काल?

अब Google Search नहीं कर रहे लोग! धड़ाम से गिरा कंपनी का मार्केट शेयर, AI बन गया काल?

किसी भी जानकारी के लिए लोग कहते हैं गूगल कर लो. यानी Google Search लोगों के काफी काम आता है. सालों से यह सर्च इंजन इंडस्ट्री का बादशाह रहा है. लेकिन, अब लग रहा है कि Google Search की बादशाहत खत्म होते जा रही है. कॉम्पिटिटर्स के इम्प्रूव होने से और सर्च इंजन की रेपुटेशन गिरने से कंपनी अपनी पॉजिशन खो रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Search का इस बार पिछले दस सालों में सबसे कम मार्केट शेयर रहा है. पिछले तीन महीनों में, ग्लोबल सर्च इंजन इंडस्ट्री में Google का मार्केट शेयर 90 प्रतिशत से नीचे गिर गया है. इसको सबसे पहले SearchEngineLand ने नोटिस किया है. यानी साल 2015 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब गूगल सर्च का शेयर लगातार तीन महीनों के लिए सबसे नीचे चला गया है.

StatCounter एक बड़ा डेटा का सोर्स है. यह सर्च इंजन के उपयोग, डिवाइस उपयोग और दूसरे एरिया में रुझानों की पहचान करने के लिए लाखों वेबसाइटों के मॉनिटरिंग डेटा का विश्लेषण करता है. अब इसने जानकारी दी है कि अक्टूबर 2024 में Google का मार्केट शेयर 89.34 प्रतिशत था, नवंबर में यह 89.99 प्रतिशत था और दिसंबर में यह 89.73 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

साल 2015 में हुआ था ऐसा

यानी गूगल सर्च का मार्केट शेयर लगातार तीन महीनों के लिए 90 प्रतिशत से कम रहा. इससे पहले यह मार्च 2015 में हुआ था. जब गूगल सर्च मार्केट 89.52 प्रतिशत तक गिर गया था. इसके अलावा यह उस साल जनवरी (89.62 प्रतिशत) और फरवरी (89.47 प्रतिशत) में भी कम हो गया था. यानी कंपनी के लिए यह एक बड़ा झटका है.

गूगल पर फिलहाल मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है. पिछले लगभग दो सालों से अपने सर्च रिजल्ट की वजह से कंपनी विवाद में है. कंपनी अदालती कार्रवाई को भी झेल रही है. लेकिन, गूगल ने पिछले दस सालों से 90-92 प्रतिशत के साथ अपना मार्केट स्थिर बना कर रखा था. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं.

जेनरेटिव AI हो सकता है कारण

इसका एक बड़ा कारण जेनरेटिव AI के बढ़ने को बताया जा रहा है. जेनरेटिव AI के बढ़ने से Perplexity और यहां तक कि OpenAI से ChatGPT जैसी नई सर्च सर्विस सामने आई है. इसके अलावा टिकटॉक ज्यादा से ज्यादा सर्च के लिए एक पसंदीदा जगह बन गया है. गूगल सर्च में गिरावट के अलावा Bing, Yahoo और Yandex जैसे सर्च इंजन में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo