Google Gemini आपके WhatsApp पर रख रहा नजर, तुरंत नहीं बदली ये सेटिंग तो लीक हो सकते हैं चैट्स?
पिछले हफ्ते कई Android यूज़र्स को Google की ओर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि 7 जुलाई से Gemini अब आपके फोन की कुछ ऐप्स के साथ नए तरीके से इंटरैक्ट करेगा। हालांकि, उस ईमेल में भाषा थोड़ी अस्पष्ट थी, लेकिन मेन बात यह थी कि Gemini अब आपके Phone, Messages, WhatsApp और Utilities ऐप्स के इस्तेमाल में मदद करेगा, भले ही आपने Gemini Apps Activity बंद कर रखी हो।
Surveyक्या है Google का नया अपडेट?
Google की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, “Gemini ऐप्स आपको Google AI तक डायरेक्ट एक्सेस देते हैं” और “आपकी चैट्स आपके अकाउंट में 72 घंटे तक सेव रहती हैं, चाहे आपने Gemini Apps Activity ऑन की हो या नहीं।”
इसका सीधा मतलब है कि आपके चाहने या न चाहने के बावजूद, Google आपका कुछ पर्सनल डेटा सेव करेगा, जिसमें आपके WhatsApp मैसेजेस का कंटेंट भी हो सकता है।
हालांकि इस अपडेट से Gemini पहले से ज्यादा उपयोगी बन गया है क्योंकि अब यह आपके WhatsApp मैसेजेस को पढ़ सकता है और आपकी जगह पर जवाब भी भेज सकता है, लेकिन जिन यूज़र्स को अपनी पर्सनल चैट्स का एक्सेस Gemini को देना पसंद नहीं है, उन्हें यह फीचर थोड़ा घुसपैठिया लग सकता है।
कैसे बंद करें Gemini Apps Activity?
अगर आप Gemini को अपने किसी भी ऐप्स की एक्टिविटी ट्रैक करने से रोकना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने Android फोन में Gemini ऐप खोलें।
- टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर टैप करें।
- अब “Gemini Apps Activity” नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको एक टॉगल स्विच मिलेगा, जिससे आप यह फीचर तुरंत बंद कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि इस फीचर को बंद करने के बाद भी Google आपके डेटा को 72 घंटे तक स्टोर करेगा, ताकि Gemini ऐप्स की सुरक्षा और एफ़िशिएन्सी सुनिश्चित की जा सके।
किसी एक ऐप के लिए एक्सेस कैसे रोकें?
अगर आप चाहते हैं कि Gemini किसी खास ऐप का डेटा एक्सेस न करे, तो इसके लिए ये स्टेप्स अपनाएं:
- Gemini ऐप में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- फिर “Apps” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहां आप चुन सकते हैं कि कौन-कौन सी ऐप्स Gemini के साथ जुड़ी रहें और कौन-सी नहीं।
पूरा Gemini बंद करना चाहते हैं?
अगर आप नहीं चाहते कि Gemini आपके फोन की कोई भी एक्टिविटी ट्रैक करे, तो आप चाहें तो सीधे Gemini ऐप को डिसेबल कर सकते हैं। इससे Gemini आपकी किसी भी ऐप या एक्टिविटी तक पहुंच नहीं पा सकेगा।
जहां एक तरफ Google Gemini का यह नया अपडेट यूज़र्स को ज़्यादा स्मार्ट और AI-पावर्ड अनुभव देने की दिशा में एक कदम है, वहीं दूसरी ओर कुछ यूज़र्स के लिए यह प्राइवेसी को लेकर चिंता का विषय बन सकता है। अगर आप भी अपनी पर्सनल चैट्स और ऐप डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए तरीकों से Gemini की सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile