FIFA वर्ल्ड कप 2018 के 9वें दिन Google ने Doodle को इस तरह किया तैयार

HIGHLIGHTS

आज के Doodle में ग्रुप D और ग्रुप E की छह टीम्स को दिखाया गया है जो आज के दें रूस में मैच में भाग लेंगी। इन टीम्स में ब्राज़ील, कॉस्टा रिका, नाइजीरिया, आइसलैंड, सर्बिआ और स्विट्ज़रलैंड शामिल है।

FIFA वर्ल्ड कप 2018 के 9वें दिन Google ने Doodle को इस तरह किया तैयार

Google Celebrated 9th day of FIFA world cup 2018: आज FIFA वर्ल्ड कप 2018 का 9वां दिन है और आज भी Google ने Doodle के ज़रिए वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों की फूटबॉल कल्चर और प्रतिभा को दिखाने के लिए Doodle तैयार किया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आज के Doodle में ग्रुप D और ग्रुप E की छह टीम्स को दिखाया गया है जो आज के दें रूस में मैच में भाग लेंगी। इन टीम्स में ब्राज़ील, कॉस्टा रिका, नाइजीरिया, आइसलैंड, सर्बिआ और स्विट्ज़रलैंड शामिल है।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

हर एक Doodle में उस देश का फूटबॉल कल्चर दिखाया गया है और दिखाया गया है कि फूटबॉल उनके लिए क्या मतलब रखता है। Doodle पर क्लिक कर के आप हर देश के चित्रों को देख सकते हैं।

ब्राज़ील के आर्टिस्ट Pedro Vergani सोचते हैं कि फुटबॉल उनके देश में एक ऐसा खेल है जब सभी लोग इसे मनाने के लिए एक साथ इकठ्ठे होते हैं वहीं कॉस्टा रिका  की Elizabeth Arguello का कहना है कि यह उनके देश में एक ऐसा खेल है जिसकी वजह से लोग खुद पर भरोसा रखते हैं और बड़े सपने देखते हैं।

Yinfaowei Harrison और Ifesinachi Orjiekwe के अनुसार नाइजीरिया में फुटबॉल ज़िन्दगी जीने का एक रास्ता है। और इस गेम के ज़रिए अलग-अलग जनजातियों के लोग एक साथ इकठे होते हैं।

सर्बिआ के Bratislav Milenkovic का मानना है कि लोगों के बीच एक रिश्ता बनाए रखने के लिए फुटबॉल सबसे अच्छा तरीका है और उनके देश में लोग इसके बारे में चर्चा करने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।

स्विट्ज़रलैंड के Chragi Frei को लगता है कि उनके Doodle के ज़रिए वो अपनी टीम को वर्ल्ड कप में प्रेरित कर पाएंगे।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।
 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo