Gmail में बड़ा बदलाव! अब बदल सकेंगे अपनी पुरानी Email ID, गूगल ला रहा है सबसे ‘कूल’ फीचर
क्या आपकी ईमेल आईडी भी कुछ ऐसी है coolboy_rahul99@gmail.com या papa_ki_pari_shreya@gmail.com? ऐसे में जब आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं या किसी को अपना ईमेल बताते हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है. इसका सॉल्यूशन टेक कंपनी गूगल लेकर आ गई है.
Surveyआपको बता दें कि हममें से बहुत से लोगों ने अपनी Gmail ID तब बनाई थी जब हम टीनएजर थे या इंटरनेट नया-नया था. उस वक्त हमें अंदाजा नहीं था कि यही ईमेल आईडी हमारी जिंदगी भर की डिजिटल पहचान बन जाएगी. अब तक गूगल का नियम सख्त था कि एक बार जो आईडी बन गई, वो पत्थर की लकीर है उसे बदला नहीं जा सकता है. लेकिन अब, सालों के इंतजार के बाद, गूगल ने नए फीचर की घोषणा की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आप अपनी मौजूदा @gmail.com आईडी को बदल सकेंगे, वो भी अपना डेटा खोए बिना. और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फीचर के संकेत सबसे पहले हिंदी में मिले हैं. आइए आपको बताते हैं यह गूगल का यह नया फीचर कैसे काम करेगा.
भारत कनेक्शन
इस अपडेट के बारे में सबसे बड़ा सुराग गूगल के एक सपोर्ट पेज (Support Page) पर सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि नई प्रक्रिया की डिटेल देने वाला सपोर्ट पेज वर्तमान में केवल हिंदी में दिखाई दे रहा है.
इसने तकनीकी दुनिया में अटकलों को हवा दे दी है. क्या गूगल इस फीचर का रोलआउट भारतीय यूजर्स के साथ शुरू कर रहा है? या कम से कम, क्या भारत उन शुरुआती क्षेत्रों में से एक है जहां इन परिवर्तनों का डॉक्यूमेंटशन किया जा रहा है? चूंकि भारत गूगल का सबसे बड़ा बाजार है, इसलिए यह संभव है.
पेज के मुताबिक, गूगल लोगों को अपना जीमेल पता बदलने की तैयारी कर रहा है, भले ही वह “@gmail.com” के साथ समाप्त होता हो. यह गूगल की लंबे समय से चली आ रही स्थिति से एक स्पष्ट बदलाव है. सबसे बड़ा सवाल जो हर यूजर के मन में आता है “अगर मैंने आईडी बदली, तो मेरे पुराने ईमेल्स, फोटोज और गूगल ड्राइव का क्या होगा?”
गूगल ने इस अपडेट को बहुत ही स्मार्ट तरीके से डिजाइन किया है. नई जीमेल आईडी पर स्विच करने वाले यूजर्स अपने पुराने अकाउंट का एक्सेस नहीं खोएंगे. इसके बजाय, आपकी पुरानी जीमेल आईडी एक ‘एलियास’ में बदल दी जाएगी.
आसान शब्दों में, यह आपके घर के दो दरवाजे होने जैसा है. चाहे कोई आपकी पुरानी आईडी पर मेल भेजे या नई आईडी पर, दोनों ईमेल एक ही इनबॉक्स में आएंगे. गूगल का कहना है कि सभी मौजूदा डेटा, जिसमें ईमेल, फोटो, संदेश और अन्य खाता जानकारी शामिल है, अछूता रहेगा. यूजर्स के दृष्टिकोण से, अकाउंट वही रहता है, केवल दिखाई देने वाला ईमेल पता बदल जाता है.
शर्तें और नियम
गूगल आपको यह सुविधा दे तो रहा है, लेकिन कुछ सख्त पाबंदियों के साथ. आप रोज अपनी आईडी नहीं बदल सकते हैं. एक बार जब कोई यूजर अपना जीमेल पता बदल लेता है, तो वह अगले 12 महीनों तक उस नए पते को मॉडिफाई या हटा नहीं सकेगा. यानी सोच-समझकर फैसला लें, क्योंकि आप एक साल के लिए फंस जाएंगे.
हालांकि, पुराना जीमेल पता बाद में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस एक साल की अवधि के दौरान यूजर्स को उस पुराने पते का यूज करके बिल्कुल नया जीमेल खाता बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गूगल यह भी सीमित कर रहा है कि यह कितनी बार किया जा सकता है. प्रत्येक अकाउंट अपना जीमेल पता तीन बार बदल सकता है. यानी अकाउंट के पूरे जीवनकाल में कुल चार जीमेल पते (1 ओरिजिनल + 3 बदलाव) की अनुमति होगी.
कुछ चीजें जो आपको जाननी चाहिए
गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि बदलाव के बाद भी कुछ जगहों पर पुराना ‘भूत’ आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.
- कैलेंडर इवेंट्स: बदलाव से पहले बनाए गए कैलेंडर इनवाइट्स या इवेंट्स में अभी भी आपकी पुरानी जीमेल आईडी ही दिखाई दे सकती है.
- पुराने लॉगिन्स: गूगल की अन्य सेवाओं में पुराने उदाहरण (Older Instances) तुरंत अपडेट नहीं हो सकते हैं.
- ईमेल भेजना: आप अभी भी अपने पुराने पते का उपयोग करके ईमेल भेज सकेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पुराना पता आपके लिए आरक्षित (Reserved) रहेगा और कोई अन्य यूजर्स उसे टेकओवर नहीं कर सकता. यानी आपकी पुरानी पहचान सुरक्षित है.
यह फीचर कब और कैसे मिलेगा?
इस सपोर्ट पेज की खोज सबसे पहले Google Pixel Hub टेलीग्राम ग्रुप में साझा की गई थी. हिंदी में इसकी शुरुआती उपस्थिति से पता चलता है कि यह पहले लाइव हो गया हो सकता है. फिलहाल यह फीचर अभी एक्टिव नहीं है, लेकिन सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी का स्तर यह बताता है कि गूगल इसे सार्वजनिक रूप से लॉन्च करने के बहुत करीब है.
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स दें ध्यान! 2025 खत्म होने से पहले करवा लें इन प्लान से रिचार्ज, पूरे साल चलता रहेगा सिम, दाम भी बेहद कम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile