OMG! ना भरना पड़ेगा फॉर्म ना देने पड़ेंगे बैंक डिटेल्स, ATM से खटाखट निकलेगा PF का पैसा, जल्द आ रहा ये खास फीचर, पहले ही जान लो इसकी खासियत

HIGHLIGHTS

EPFO 3.0 को जल्द ही UPI Integration के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।

आने वाले समय में PF का पैसा ATM के माध्यम से भी निकाला जा सकेगा।

यहाँ आप इस नई सेवा की लॉन्च डेट के साथ साथ इसके फीचर और अन्य जानकारी ले सकते हैं।

OMG! ना भरना पड़ेगा फॉर्म ना देने पड़ेंगे बैंक डिटेल्स, ATM से खटाखट निकलेगा PF का पैसा, जल्द आ रहा ये खास फीचर, पहले ही जान लो इसकी खासियत

Employees Provident Fund यानि EPF मेम्बर्स के लिए जल्द ही नए नए फीचर बाजार में आने वाले हैं, जो उनकी मदद के साथ साथ इनकी सहूलियत के लिए भी जरूरी माने जा रहे हैं। असल में, इस साल जून महीने की शुरुआत से ही PF का पैसा निकालने वालों को होने वाली समस्या का समाधान बड़े पैमाने पर हो जाने वाला है। जानकारी मिल रही है कि EPFO की पर से अगली पीढ़ी के EPFO 3.0 को लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि, आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इंटरनेट पर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि इस प्लेटफॉर्म को 1 जून 2025 से शुरू कर दिया जा सकता है। इसके लगभग 9 करोड़ से ज्यादा Active Members हैं। इस लॉन्च के बाद से संस्था के कई काम बड़ी ही आसानी से हो जाने वाले हैं। इसे डिजिटल दुनिया में एक बड़ी क्रांति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

EPFO 3.0 की लॉन्च तारीख

इस सेवा के लॉन्च होने के बाद से देश की आर्थिक सेवाओं में बड़े बदलाव होने की संभावना है। असल में इस नई सेवा के आने से पर्सनल सेविंग से लेकर क्रेडिट कार्ड रेग्युलेशन और PF Account में एक्सेस आदि में बड़ी ही सहूलियत हो जाने वाली है। EPFO 3.0 का लॉन्च EPFO में एक नया अपग्रेड होने वाला है। इस सेवा को जून 2025 में शुरू किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

ये अन्य बदलाव भी इसी महीने हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stree, Munjya भी हो जाएं फेल, हिम्मत करके देख लो ये 5 हॉरर शो, Kapkapiii ने चढ़ा दे तो कहना

इस EPFO अपडेट के अलावा, जून का महीना अन्य कई आर्थिक बदलावों के साथ आने वाला है। बहुत से बैंक इस महीने अपने क्रेडिट कार्ड रूल्स में कुछ कुछ बदलाव करने वाले हैं। न बैंकों में HDFC Bank, Axis Bank, और Kotak Mahindra Bank आदि आते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस बात पर ध्यान देना है कि आने वाले समय आधार को लेकर भी की अपडेट हो सकते हैं। इसके साथ साथ TDS सर्टिफिकेट के साथ साथ Special FD स्कीम के क्लोजर आदि को लेकर भी कुछ कुछ बदलाव हो सकते हैं।

EPFO 3.0 का फीचर्स कैसे होंगे और इसमें क्या क्या मिलने वाला है!

UPI और ATM से लेनदेन संभव हो सकेगा: आपको जानकारी के लिए बता देते है कि EPFO 3.0 के सबसे बड़े फीचर के तौर पर PF का ATM के माध्यम से निकालना भी संभव होने वाला है। इसका मतलब है कि आप अपने PF का पैसा ATM के माध्यम से भी निकाल सकने वाले हैं, इस फीचर का इंतज़ार बहुत से लोग बहुत समय से कर रहे थे। असल में, PF का पैसा निकालना बहुत से लोगों के लिए बड़ी परेशान का सबब बना हुआ था।

PF का पैसा निकालने की अभी क्या है प्रोसेस

अगर अभी की प्रोसेस की बात करें तो देखा जा सकता है कि अगर आपको इस समय या इन दिनों या भी के लिए PF का पैसा निकालना है तो आपको इसके लिए EPFO के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है यहाँ पर आधार वेरीफिकेशन करना होगा। अपने बैंक के डिटेल्स और एक कैन्सल चेक देना होता है, इसके बाद PF के पैसे के लिए आप क्लेम कर सकते हैं।

EPFO 3.0 के लॉन्च के के बाद क्या होगा?

जून, 2025 से जैसे ही EPFO 3.0 को लॉन्च कर दिया जाता है तो आपको ऊपर बताई गई प्रोसेस के साथ जाने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से ATM के माध्यम से अपने PF के पैसे निकाल सकते हैं। इसका मतलब है कि PF का पैसा निकालने की प्रोसेस बेहद ही आसान और समस्या रहित हो जाने वाली है।

डिजिटल करेक्शन: इस सेवा के आने से दूसरे बड़े फायदे को देखा जाए तो यह डिजिटल सेल्फ सर्विस ऑप्शन को ले आने वाला है। इस सेवा के आने के बाद से यूजर्स को EPFO Office के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाने वाले हैं। वह सभी अपने घर पर रहकर ही ऑनलाइन माध्यम से अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ के साथ साथ कॉन्टेक्ट डिटेल्स को ऑनलाइन ही ठीक कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपको इस तरह की कोई समस्या है तो आप आसानी से इसे ऑनलाइन ही अपने आप से ठीक कर सकते हैं।

इस अपडेट को सपोर्ट करने के लिए OTP आधारित वेरीफिकेशन को रखा गया है। आप OTP के साथ ही इन सभी बदलावों को कर सकते हैं। आपको इसके लिए भी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा शिकायतों आदि के लिए भी कुछ फीचर आने वाले हैं।

अन्य स्कीम आदि के साथ इसका इन्टीग्रेशन

EPFO 3.0 को कुछ सेवाओं के बीच में एक गेटअवे के तौर पर देखा जा सकता है। यह सरकारी सेवाएं Atal Pension Yojana, APY, और Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana आदि आदि।

यह भी पढ़ें: Moto G86 5G और Moto G85 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च, खरीदने से पहले जान लें ये टॉप 5 फीचर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo