स्मार्टफोन यूजर्स हो जाइए सावधान! चीन से शुरू हुआ नया साइबर स्कैम, फौरन डिलीट कर दें ऐसे टेक्स्ट मैसेज

स्मार्टफोन यूजर्स हो जाइए सावधान! चीन से शुरू हुआ नया साइबर स्कैम, फौरन डिलीट कर दें ऐसे टेक्स्ट मैसेज

स्मार्टफोन यूजर्स को एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. अगर आपके मोबाइल पर किसी अजनबी नंबर से DMV से जुड़ा टेक्स्ट मैसेज आया है तो सावधान हो जाइए. FBI (Federal Bureau of Investigation) ने Android और iPhone यूज़र्स दोनों के लिए चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि वे ऐसे मैसेज तुरंत डिलीट करें, क्योंकि इनसे जुड़े साइबर हमलों में इस महीने 700% से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या है यह नया खतरा?

FBI की रिपोर्ट के अनुसार, ये मैसेज सीधे चीन से भेजे जा रहे हैं और अमेरिका के कई राज्यों और शहरों को निशाना बना रहे हैं. पहले जिस तरह के “Unpaid Toll” फेक टेक्स्ट यूजर्स को परेशान करते थे, अब उसकी जगह “Fake DMV Text Scam” ने ले ली है. ये पहले से ज्यादा खतरनाक और परिष्कृत तरीके से काम कर रहे हैं.

कैसे काम करता है DMV टेक्स्ट स्कैम?

Guardio नाम की साइबर सिक्योरिटी फर्म ने बताया कि जून के पहले हफ्ते में DMV टेक्स्ट स्कैम में 773% की बढ़ोतरी देखी गई. ये फेक टेक्स्ट यूजर्स को किसी फिशिंग वेबसाइट पर ले जाते हैं जो असली DMV साइट जैसी दिखती है. वहां उनसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है और फिर उनके अकाउंट से अनधिकृत ट्रांजैक्शन शुरू हो जाते हैं.

FBI ने दी ये चेतावनी

FBI Tennessee के स्पेशल एजेंट David Palmer ने बताया कि जिन अपराधियों ने पहले “Unpaid Toll Scam” को अंजाम दिया था, वे अब “DMV Scam” पर शिफ्ट हो चुके हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि ये मैसेज आपके मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपका डेटा, पासवर्ड और पेमेंट जानकारी चुराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि “अगर कोई टेक्स्ट संदिग्ध लगे और उसमें लिंक हो — तो कभी क्लिक न करें.”

ऐसे पहचानें फेक DMV टेक्स्ट

Guardio के अनुसार, स्कैमर्स हर बार नया फर्जी डोमेन बनाते हैं.
URL में अक्सर ऐसा दिखाया जाता है जैसे वो किसी सरकारी वेबसाइट से जुड़ा हो, जैसे ca-dmvgov.com या nydmv-update.org, लेकिन ये फर्जी होते हैं.

URL में हो सकते हैं ये संकेत:

  • .gov को मिलाकर बनाया गया नकली डोमेन
  • कुछ केस में .com या .org, जो असली सरकारी साइट नहीं हैं

क्या कहती हैं सिक्योरिटी कंपनियां?

Resecurity ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों में ये टेक्स्ट और भी ज्यादा मात्रा में आ सकते हैं. उनके अनुसार, “सिर्फ एक थ्रेट एक्टर रोज़ाना 2 मिलियन फेक टेक्स्ट भेज सकता है. यानी महीने भर में 60 मिलियन यूजर्स तक और सालभर में 720 मिलियन, मतलब हर अमेरिकी को साल में दो बार टारगेट किया जा सकता है. यह केवल अमेरिका तक सीमित नहीं रह सकता है.” इस वजह से भारतीयों को भी सावधान रहने की जरूरत है.

खुद को कैसे बचाएं?

  • कभी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें.
  • अगर DMV से मैसेज आया है, तो सीधे उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें.
  • URL ध्यान से देखें, अगर कुछ अजीब लगे तो साइट को एक्सेस न करें.
  • फिशिंग रिपोर्ट करें, अपने फोन पर “Report Junk” ऑप्शन का इस्तेमाल करें.
  • कोई भी पर्सनल या बैंक डिटेल टेक्स्ट में भरने से बचें.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo