भारत-पाक टेंशन के बीच चीन का नया हथियार, चीनी ऐप के जरिए लोगों को बरगला रहा, कब होगा बैन?
चीन ने भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम के खिलाफ एक नए तरह के इन्फॉर्मेशन वॉर की शुरुआत की है. इसका हथियार है एक मोबाइल ऐप REDNOTE. यह ऐप यूजर्स को पैसे और रिवॉर्ड्स का लालच देकर भारत-विरोधी कंटेंट शेयर करने के लिए उकसाता है.
Surveyन्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह ऐप बाहर से तो आम लगता है. लेकिन इसके अंदर फर्जी RAW डॉक्यूमेंट्स, भारत के विवादित नक्शे, एडिटेड वीडियो और पाकिस्तान के एजेंडे से जुड़ा कंटेंट भरा हुआ है. इसका मकसद है नॉर्थ-ईस्ट के युवाओं में भारत के प्रति अविश्वास पैदा करना है. यह मैसेज देना चाहता है कि “दिल्ली बहुत दूर है” या “चीन के करीब रहना ज़्यादा फायदेमंद है.”
REDNOTE: साइकोलॉजिकल वॉर का नया हथियार
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, REDNOTE ऐप नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों खासकर अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम के लोगों को टारगेट कर रहा है. यह ऐप यूजर्स को कैश और रिवॉर्ड्स ऑफर करता है ताकि वो भारत-विरोधी कंटेंट जैसे फर्जी RAW डॉक्यूमेंट्स, भारत के गलत नक्शे और एडिटेड वीडियो, शेयर करें. इसका मकसद है युवाओं में भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा करना और अलगाववादी भावनाओं को भड़काना.
चीन और पाकिस्तान की साझा साजिश?
खुफिया सूत्रों का कहना है कि REDNOTE के पीछे चीन और पाकिस्तान के साइकोलॉजिकल ऑपरेशन्स एक्सपर्ट्स का हाथ है. यह ऐप भारत के समाज और दिमागों में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों ने बताया, “चीन जानता है कि नॉर्थ-ईस्ट भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील है. इस वजह से वह वही रणनीति अपना रहा है, जो उसने अफ्रीका, ताइवान, और हॉन्गकॉन्ग में अस्थिरता पैदा करने के लिए इस्तेमाल की थी.”
चीन पहले भी अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को चुनौती देता रहा है और इसे अपने “दक्षिण तिब्बत” का हिस्सा बताता है. इसके नक्शों में अरुणाचल को गलत दिखाने पर भारत ने हमेशा कड़ा ऐतराज जताया है. REDNOTE जैसे ऐप्स के जरिए चीन नॉर्थ-ईस्ट में जातीय और क्षेत्रीय तनावों को भड़काने की कोशिश कर रहा है.
भारत सरकार की कार्रवाई: बैन की प्रक्रिया शुरू
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ REDNOTE की खतरनाक गतिविधियों से वाकिफ हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने इस ऐप को भारत में बैन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
भारत पहले भी TikTok, ShareIt, और UC Browser जैसे कई चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर बैन कर चुका है. गलवान झड़प (जून 2020) के बाद से अब तक भारत ने 300 से ज्यादा चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है. REDNOTE जैसे ऐप को नॉर्थ-ईस्ट में अलगाववादी भावनाओं को भड़काने के लिए डिजाइन किया गया है जो भारत की एकता और सुरक्षा के लिए खतरा है.
REDNOTE का ग्लोबल कनेक्शन
REDNOTE को चीन में Xiaohongshu कहा जाता है. यह ऐप साल 2013 में लॉन्च हुआ था और मूल रूप से शॉपिंग और लाइफस्टाइल के लिए था. यह ऐप Instagram और Pinterest का मिक्स है, जिसमें यूज़र्स ट्रैवल, फैशन, और फूड टिप्स शेयर करते हैं. 2024 तक इसके 300 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. हाल ही में यह अमेरिका में TikTok बैन की आशंका के बाद “TikTok रिफ्यूजीज” के बीच पॉपुलर हुआ, जहाँ इसे 3 मिलियन यूजर्स एक दिन में मिले.
लेकिन इसका डार्क साइड भी है. यह ऐप चीनी सरकार की सेंसरशिप पॉलिसी फॉलो करता है, जैसे Tiananmen Square (1989) और Uyghur क्राइसिस जैसे टॉपिक्स को ब्लॉक करना. भारत में इसका इस्तेमाल साइकोलॉजिकल वॉरफेयर के लिए हो रहा है, जो इसे और खतरनाक बनाता है.
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile