एप्पल का WWDC 2025 इवेंट 9 जून को होगा शुरू, सीधे iOS 26 पर छलांग मारेगा ऑपरेटिंग सिस्टम, जानें और क्या-क्या होंगे बदलाव

एप्पल का WWDC 2025 इवेंट 9 जून को होगा शुरू, सीधे iOS 26 पर छलांग मारेगा ऑपरेटिंग सिस्टम, जानें और क्या-क्या होंगे बदलाव

एप्पल अपने सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 की शुरुआत सोमवार, 9 जून को दोपहर 1 बजे ET (रात 10:30 बजे IST) से करेगा। इस बार इवेंट में कंपनी द्वारा अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में अब तक का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव पेश किए जाने की उम्मीद है, जो iOS 7 के बाद का सबसे बड़ा रीडिज़ाइन होगा। इसके अलावा यूज़र इंटरफेस में बड़ा बदलाव और प्लेटफ़ॉर्म्स के नामों में भी नया सिस्टम देखने को मिल सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नेमिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल अब अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नामों में वर्ज़न नंबर के बजाय साल के आधार पर नाम रखने का तरीका अपना सकता है। यानी iOS 18 के बाद अगला अपडेट iOS 19 नहीं बल्कि सीधे iOS 26 हो सकता है। इसी तरह का नेमिंग पैटर्न अन्य OS प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी लागू हो सकता है।

AI का सीमित इस्तेमाल

जहां तकनीकी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से बढ़ रहा है, वहीं ऐसा लगता है कि एप्पल इस बार AI पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं करने वाला। इसके बजाय कंपनी प्रैक्टिकल और लंबे समय से मांगे जा रहे फीचर्स जैसे कि iPad के लिए बेहतर विंडो मैनेजमेंट और पर्सनलाइजेशन विकल्पों पर ध्यान देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Messages, Music, Notes और CarPlay जैसे डेली यूज़ ऐप्स में एआई टूल्स और डिज़ाइन अपग्रेड का मिश्रण देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung के अब तक के सबसे तगड़े फोन को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कहाँ और कैसे मिलेगा काम कीमत में

iOS 26 में संभावित नए फीचर्स

iOS 26 में Messages ऐप में एक बेहद खास फीचर–ऑटोमैटिक मैसेज ट्रांसलेशन आने की उम्मीद है। Apple Intelligence-पावर्ड यह फीचर यूज़र्स को इनकमिंग और आउटगोइंग मैसेजेस का रियल-टाइम में ट्रांसलेशन करने की सुविधा देगा, जिससे अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग भी आसानी से बातचीत कर सकेंगे। यह सुविधा Google Meet जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स में पहले से मौजूद है।

Apple Music में भी लॉक स्क्रीन का Now Playing व्यू अपग्रेड हो सकता है। नए अपडेट में फुल-स्क्रीन एल्बम आर्ट के साथ एनिमेटेड आर्टवर्क दिखने की संभावना है, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और ज्यादा इमर्सिव बना देगा।

Apple Notes ऐप में भी एक उपयोगी बदलाव देखने को मिल सकता है। अब यूज़र्स अपने नोट्स को Markdown फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकेंगे, जो उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो एप्पल के नेटिव ऐप और थर्ड पार्टी टूल्स के बीच काम करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, iOS 26 के साथ CarPlay का डिज़ाइन भी रीडिज़ाइन होगा ताकि वह Apple की नई विज़ुअल लैंग्वेज के अनुरूप दिखे। यह बदलाव CarPlay के रेगुलर और “अल्ट्रा” दोनों वर्ज़न्स में देखने को मिल सकते हैं।

WWDC 2025 से iOS 26 और अन्य प्लेटफॉर्म्स को लेकर कई बड़े ऐलानों की उम्मीद की जा रही है, और यूज़र्स को एप्पल के इस नए विज़न की झलक मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 5 एपिसोड वाली वेब सीरीज, IMDb रेटिंग 9.1, इस ओटीटी पर मौजूद

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo