भूल कर भी न लें ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला ये iPhone, नए साल पर Apple का बड़ा अपडेट, कई डिवाइस हो गए ‘बेकार’
Apple अपने प्रीमियम डिवाइस के लिए जाना जाता है. इसके डिवाइस सालों-साल तक साथ निभाते हैं. हालांकि, कंपनी हर साल अपने अपनी ‘विंटेज प्रोडक्ट्स’ (Vintage Products) की लिस्ट को अपडेट करती रहती है. इस साल भी ऐपल ने परंपरा को कायम रखते हुए ऐसा ही किया है. इसमें कुछ ऐसे डिवाइस शामिल किए हैं जो कल तक फ्लैगशिप माने जाते थे.
Surveyकंपनी ने आधिकारिक तौर पर iPhone 11 Pro, Apple Watch Series 5 और अंतिम Intel-based MacBook Air को विंटेज घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि अब इन डिवाइस की रिपेयरिंग और हार्डवेयर सपोर्ट पहले जैसा आसान नहीं होगा. क्या इसका मतलब यह है कि आपका फोन बेकार हो गया है? आइए समझते हैं.
‘विंटेज’ और ‘ऑब्सोलीट’ का क्या मतलब है?
आगे बढ़ने से पहले समझिए ‘विंटेज’ और ‘ऑब्सोलीट’ का क्या मतलब है. Apple की शब्दावली में इन दो शब्दों का बहुत गहरा अर्थ है, जिसे हर यूजर को समझना चाहिए.
विंटेज: एक प्रोडक्ट तब ‘विंटेज’ माना जाता है जब Apple ने उसे बिक्री के लिए वितरित करना 5 साल से पहले और 7 साल से कम समय में बंद कर दिया हो.
असर: विंटेज प्रोडक्ट्स के लिए, Apple स्टोर्स और अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर्स रिपेयर की पेशकश कर सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करता है. अगर पार्ट स्टॉक में नहीं है तो Apple रिपेयर करने से मना कर सकता है.
Obsolete: जब किसी प्रोडक्ट को बेचना बंद किए हुए 7 साल से अधिक हो जाते हैं, तो वह ‘ऑब्सोलीट’ या अप्रचलित हो जाता है.
असर: इस स्थिति में Apple सभी हार्डवेयर सेवाओं को बंद कर देता है. सर्विस प्रोवाइडर्स भी इन मॉडल्स के लिए पार्ट्स ऑर्डर नहीं कर सकते हैं.
iPhone 11 Pro: एक युग का अंत
इस लिस्ट में सबसे उल्लेखनीय नाम iPhone 11 Pro का है. 2019 में लॉन्च हुआ यह फोन Apple का पहला ऐसा डिवाइस था जिसके नाम में ‘Pro’ जुड़ा था. इसने पीछे की तरफ तीन कैमरों की शुरुआत की थी, आज एक स्टैंडर्ड बन गया है.
वर्तमान स्थिति: भले ही यह हार्डवेयर के मामले में विंटेज हो गया है, लेकिन सॉफ्टवेयर के मामले में यह अभी भी दमदार है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन कंपनी के नवीनतम सॉफ्टवेयर iOS 26 को चलाने में सक्षम है. इसके अलावा, iPhone 8 Plus (128GB मॉडल) को भी विंटेज लिस्ट में डाला गया है (इसके अन्य स्टोरेज वेरिएंट्स पहले ही लिस्ट में थे).
Intel MacBook Air की विदाई
लैपटॉप सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. MacBook Air (Retina, 13-inch, 2020) Apple का अंतिम मैकबुक एयर था जिसमें Intel प्रोसेसर (Core i3, i5, या i7) लगा था. इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था. यह मॉडल इसलिए खास था क्योंकि इसने कुख्यात ‘बटरफ्लाई कीबोर्ड’ को हटाकर मैजिक कीबोर्ड की वापसी की थी. हालांकि, नवंबर 2020 में M1 चिप वाले मैकबुक एयर के आने के बाद इसे तुरंत बंद कर दिया गया था. अब यह विंटेज श्रेणी में है, जो इंटेल युग के पूर्ण अंत का संकेत है.
Apple Watch Series 5 भी लिस्ट में
Apple Watch Series 5 को 2019 में लॉन्च किया गया था. वह भी अब विंटेज हो गई है. यह पहली वॉच थी जिसमें ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले दिया गया था. Apple ने पूरी Series 5 लाइनअप को विंटेज कर दिया है. इनमें एल्युमिनियम, स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम और सिरेमिक (Ceramic) मॉडल्स, सभी साइज (40mm और 44mm), Nike और Hermès एडिशन्स शामिल हैं.
अन्य डिवाइस
इस लिस्ट में iPad Air 3 (Wi-Fi + Cellular) को भी जोड़ा गया है. यह उन यूजर्स के लिए संकेत है जो अभी भी पुराने आईपैड पर निर्भर हैं.
आपको क्या करना चाहिए?
अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिवाइस है तो घबराएं नहीं. आपका डिवाइस काम करना बंद नहीं करेगा. अगर आपकी बैटरी हेल्थ कम है, तो अभी इसे बदलवा लेना समझदारी होगी, क्योंकि भविष्य में पार्ट्स की कमी हो सकती है. अपने डेटा का बैकअप लेते रहें और अगले 1-2 सालों में अपग्रेड करने का प्लान बनाएं, क्योंकि सभी सपोर्ट धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile