Android डिवाइस पर मंडराया खतरा! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

Android डिवाइस पर मंडराया खतरा! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

अगर आप Samsung के नए फोन पर Android 16 या फिर किसी भी ब्रांड के Android 15 डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए भारत सरकार की ओर से बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने इस महीने एक नोटिस जारी किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें बताया है कि Android में गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन से संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं या फिर आपके डिवाइस को डिनायल-ऑफ-सर्विस (DoS) अटैक का शिकार बना सकते हैं. इस वजह से यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है.

यह चेतावनी सिर्फ पुराने Android वर्जन तक सीमित नहीं है, बल्कि लेटेस्ट Android 16 को भी प्रभावित कर रही है. यह स्थिति और भी खतरनाक इसलिए मानी जा रही है क्योंकि Android इकोसिस्टम में कई बड़े हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स जैसे Qualcomm, MediaTek, Arm और Imagination Technologies का अहम योगदान है. इनमें पाई गई किसी भी गड़बड़ी का सीधा असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ सकता है.

आखिर समस्या क्या है?

CERT-In के बुलेटिन के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को दर्ज इस खतरे को “High Severity” कैटेगरी में रखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Android में मौजूद खामियां Framework, System, Kernel, Arm components, Imagination Technologies, MediaTek components, Qualcomm components और Qualcomm closed-source components से जुड़ी हुई हैं.

इसका मतलब है कि चाहे आप Samsung, OnePlus, Xiaomi या Vivo जैसे किसी भी बड़े ब्रांड का फोन इस्तेमाल करते हों, खतरा सभी पर बराबर है.

कौन-कौन रिस्क पर?

सरकार की इस चेतावनी में साफ कहा गया है कि हर Android यूजर रिस्क में है. इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन में घुस सकते हैं, सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं और यहां तक कि पर्सनल डेटा और फाइनेंशियल डिटेल्स चुराने तक की संभावना है.

Google और Android की प्रतिक्रिया

Android टीम ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए अगस्त 2025 का सिक्योरिटी बुलेटिन जारी किया है. कंपनी का कहना है कि 2025-08-05 या उसके बाद के सिक्योरिटी पैच लेवल इंस्टॉल करने से इन सभी खामियों से बचाव किया जा सकता है. Samsung, OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियां पहले ही इस दिशा में काम कर रही हैं और आने वाले दिनों में इनके डिवाइस पर यह सिक्योरिटी पैच रोलआउट किया जाएगा.

क्या करना चाहिए यूजर्स को?

अगर आप Android यूजर हैं तो तुरंत अपने फोन की सिक्योरिटी अपडेट सेटिंग्स चेक करें. अगस्त 2025 का लेटेस्ट पैच उपलब्ध होने पर उसे इंस्टॉल करें. यही एकमात्र तरीका है जिससे आप अपने डिवाइस और डाटा को इस बड़े खतरे से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo