आ गई डेट, इस दिन से शुरू होगी Amazon की सबसे बड़ी सेल, मोबाइल समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट
ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon India ने अपने सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल Prime Day 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार खास बात यह है कि यह सेल पहली बार 3 दिनों तक यानी पूरे 72 घंटे चलेगी. Amazon Prime Day 2025 Sale में यूजर्स बंपर छूट का फायदा ले पाएंगे.
SurveyPrime Day 12 जुलाई की आधी रात से शुरू होकर 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक चलेगी. इस बार की सेल में सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बल्कि नए प्रोडक्ट लॉन्च, बैंक ऑफर्स, फास्ट डिलीवरी और एक्सक्लूसिव एंटरटेनमेंट भी मिलेगा. हालांकि, कुछ डील्स और एंटरटेनमेंट कटेंट केवल Prime Members के लिए एक्सक्लूसिव होगी.
Prime Day 2025 की डेट और टाइम
कंपनी ने घोषणा की है कि Amazon Prime Day 2025 Sale की शुरुआत 12 जुलाई 2025 को रात 12:00 बजे से होगी. यह सेल 14 जुलाई को आधी रात को खत्म हो जाएगी. यानी पहली बार ऐसा हो रहा है कि सेल 72 घंटे तक यानी पूरे तीन दिन तक चलने वाली है.
नए प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च
कंपनी ने बताया है कि इस साल के Prime Day पर 1600 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे. इसमें भारत और दुनिया के टॉप ब्रांड्स जैसे Lenovo, Boat, American Tourister, Adidas शामिल हैं. साथ ही Women Entrepreneurs, Artisans और Start-ups के प्रोडक्ट्स भी बंपर छूट के साथ उपलब्ध होंगे.
हर बार की तरह इस बार भी Prime मेंबर्स को इन नए लॉन्च पर Early Access मिलेगा. यानी आप इन लिमिटेड-स्टॉक ऑफर्स को सबसे पहले खरीद सकते हैं. इस बार की Prime Day सेल सिर्फ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक्स तक सीमित नहीं रहेगी. बायर्स स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और टीवी पर भी भारी छूट का फायदा ले सकते हैं.
इसके अलावा Amazon Echo, Fire TV Stick जैसे डिवाइस पर एक्सक्लूसिव डील्स भी दी जाएगी. किराना (Grocery), फैशन, होम डेकोर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, किचन आइटम्स पर भी छूट दी जाएगी. कॉम्बो ऑफर्स, लाइटनिंग डील्स और Buy More Save More ऑफर्स पूरे 72 घंटे तक चालू रहेंगे.
Amazon का AI असिस्टेंट Rufus करेगा शॉपिंग में मदद
इस बार Amazon ने एक खास AI-Driven फीचर Rufus भी लॉन्च किया है, जो आपकी शॉपिंग को और आसान बनाएगा. इससे प्रोडक्ट्स को कंपेयर करना, बेस्ट डील एजवाइज, पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन, शॉपिंग Queries का तुरंत जवाब देना शामिल हैं.
बैंक ऑफर और Amazon Pay से अतिरिक्त बचत
अगर आप ICICI Bank या SBI का क्रेडिट/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है. साथ ही Amazon Pay ICICI कार्ड वालों को 5% एक्स्ट्रा कैशबैक और डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा जीरो ज्वॉइनिंग फी, नए कार्डहोल्डर्स को ₹3,000 तक के वेलकम रिवॉर्ड्स मिलेंगे.
Prime मेंबरशिप कैसे लें?
अगर आप Prime के फायदे लेना चाहते हैं, तो इन तीन विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं:
₹1,499/साल – फुल बेनिफिट्स (वीडियो, म्यूजिक, फ्री डिलीवरी और दूसरे फायदे)
₹799/साल – Prime Lite (इसमें Video स्ट्रीमिंग सर्विस नहीं मिलेगी)
₹399/साल – Prime Shopping Edition (केवल शॉपिंग बेनिफिट्स)
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile