एडोब इंडिया लैंगिक वेतन असमानता खत्म करने की ओर

HIGHLIGHTS

एडोब सिस्टम्स इनकॉरपोरेटेड का लक्ष्य अमेरिका में भी लैंगिक वेतन समानता लाना है.

एडोब इंडिया लैंगिक वेतन असमानता खत्म करने की ओर

एडोब इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी की महिला कर्मचारियों को अब 99 फीसदी उतना ही मेहनताना मिल रहा है जितना पुरुष कर्मचारियों को मिलता है. कंपनी भारत में महिला और पुरुष कर्मी के वेतन में जो थोड़ा अंतर बचा है, उसे भी दूर करने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी को उम्मीद है कि वह अमेरिका में श्वेत और अश्वेत कर्मचारियों के वेतन के अंतर को भी खत्म कर पाने में सफल होगी. आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एडोब की अमेरिका और भारत के कर्मचारियों की कुल संख्या उसके वैश्विक कार्यबल का 80 फीसदी है.

एडोब इंडिया के पीपुल रिसोर्सेज के उपाध्यक्ष अब्दुल जलील ने बयान में कहा, "हम एडोब इंडिया में वेतन समानता का ऐलान कर खुश हैं, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी उद्योग में लैंगिक वेतन असमानता को खत्म करना है."

एडोब सिस्टम्स इनकॉरपोरेटेड का लक्ष्य अमेरिका में भी लैंगिक वेतन समानता लाना है.

कंपनी ने गुरुवार को सैन होजे में वार्षिक 'एडोब एंड वुमन एंड लीडरशिप समिट' के दौरान कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक लैंगिक वेतन अंतर को खत्म करने की उम्मीद है.

आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo