दो हफ्तों से ओटीटी पर मच रहा तहलका, सबसे ज्यादा देखी जा रही ये फिल्म, IMDb रेटिंग देख हिल जाएंगे दिमाग के तार!

दो हफ्तों से ओटीटी पर मच रहा तहलका, सबसे ज्यादा देखी जा रही ये फिल्म, IMDb रेटिंग देख हिल जाएंगे दिमाग के तार!

2025 के सात महीने बीतते-बीतते सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़ दर्शकों के बीच पहुंच चुकी हैं. इनमें से कुछ ने थिएटर में शानदार कमाई की, जबकि कई ऐसी फिल्में जो ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज़ हुईं, उन्होंने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. हाल ही में रिलीज़ हुई एक फिल्म ने ओटीटी पर व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. लेकिन उसकी IMDb जानकर आप ज़रूर हैरान होने वाले हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दो हफ्तों से नंबर 1

यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की अभी अभी रिलीज़ हुई थ्रिलर ड्रामा सरजमीन है, जो इन दिनों ओटीटी की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. यह जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. फिल्म ने दो हफ्तों तक ओटीटी पर नंबर 1 पोजीशन भी बनाए रखी.

फिल्म सरजमीन का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह मूवी एक्शन से भरपूर है और लगातार दो हफ्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंड कर चुकी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “2 हफ्ते और टॉप पर… मनोरंजन के कुछ बड़े झटकों के साथ रोमांचकारी.”

यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है, जो कि बोमन ईरानी के भाई हैं. बतौर निर्देशक सरजमीन उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म की कहानी देशभक्ति और बाप-बेटे के रिश्ते की भावनाओं को केंद्र में रखती है.

सीधे ओटीटी पर रिलीज़

25 जुलाई को इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने की बजाय सीधे ओटीटी पर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर के दौरान फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन रिलीज़ के बाद इसकी कहानी और निर्देशन को लेकर मिले-जुले रिव्यूज़ आए. हालांकि, इब्राहिम अली खान की एक्टिंग को काफी सराहा गया और उनकी परफॉर्मेंस को उनकी पहली फिल्म नादानियां से बेहतर बताया गया. साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की अदाकारी को भी काफी तारीफें मिलीं.

IMDb रेटिंग चौंकाने वाली

हालांकि IMDb पर इस फिल्म को केवल 3.9 रेटिंग मिली है, लेकिन व्यूअरशिप के लिहाज़ से सरजमीन ने ओटीटी पर एक खास मुकाम जरूर हासिल कर लिया है. जहां तक बात है फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म की, तो सरजमीन को JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Motorola के मुड़ने वाले फोन पर 35,000 रुपए की सीधी छूट, इंडेपेंडेंस डे सेल में भर-भरकर मिल रहे ऑफर्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo