9 एपिसोड वाली हिन्दी सिनेमा की सबसे महंगी वेब सीरीज, पहले ही हफ्ते में रच दिया था इतिहास! आपने देखी?

9 एपिसोड वाली हिन्दी सिनेमा की सबसे महंगी वेब सीरीज, पहले ही हफ्ते में रच दिया था इतिहास! आपने देखी?

OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर साल, हर हफ्ते और हर दिन कुछ न कुछ स्ट्रीम होता रहता है, जो कई दिनों तक ट्रेंड में भी रहता है, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि भारत की अब तक सबसे महंगी वेब सीरीज कौन सी है? आज हम आपको उसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसने स्ट्रीमिंग के बाद कई महीनों तक ओटीटी पर अपनी पकड़ बनाकर रखी और ट्रेंड करती रही। इस सीरीज को बनाने में 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा लगे थे। क्या आपने देखी है?

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OTT की सबसे महंगी वेब सीरीज

हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ न कुछ नया रिलीज होता है, जिसे लोग पसंद करते हैं और फिर कभी कभार वह लंबे समय तक सुर्खियों में रहता है। लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि बॉलीवुड की वो कौन सी वेब सीरीज है जो सबसे भारी बजट पर बनी है? अगर नहीं, तो आज हम आपको उस खास वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसने अपने रिलीज के बाद महीनों तक ओटीटी पर राज किया और सुर्खियों में रही। इसमें कई प्रतिभाशाली कलाकारों को एक साथ देखा गया।

2024 में आई 200 करोड़ वाली सीरीज

जिस सीरीज की हम यहां बात कर रहे हैं वह ओटीटी पर पिछले साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। एक खास बात यह है कि इस सीरीज का निर्देशन हिन्दी सिनेमा के बेहद अनुभवी निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया था और यह उनकी ओटीटी पर शुरुआत थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘Hiramandi: The Diamond Bazaar’ की। भंसाली को अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो अब तक कई सारी जबरदस्त फिल्में बना चुके हैं, जिन्होंने बड़े बजट में खूब सारा पैसा कमाया।

यह भी पढ़ें: आखिरी मौका! Amazon Summer Sale आज हो रही खत्म, किफायती फ्रिज मिल रहे बेहद सस्ते, सुनहरी डील में ले जाएं घर

Netflix की टॉप 10 लिस्ट में थी शुमार

SLB की फिल्मों की तरह ही उनकी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ को लेकर भी फैंस के अंदर वैसा ही उत्साह देखा गया। उनकी यह सीरीज Netflix पर रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही इसने लोगों के दिल जीत लिए। यह वेब सीरीज कई हफ्तों तक नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में रही, जिसे काफी पसंद किया गया।

हीरामंडी की कहानी लाहौर की आजादी से पहले की है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम की भावना और शाही अंदाज़ को एक साथ पेश किया गया है। भंसाली ने इस फिल्म में दिल को छू लेने वाले सीन्स, बहुत बड़े सेट और गहन कहानी के जरिए उस दौर को एक बार जिंदा कर दिया।

सीरीज में दिखे कई बड़े एक्टर

यह केवल एक सीरीज नहीं थी, बल्कि एक अनुभव थी जिसमें प्यार, त्याग और संघर्ष स्पष्ट दिखाई दिए। इस सीरीज को देखने के बाद संजय लीला भंसाली भी राज कपूर, के. आसिफ और गुरु दत्त जैसे दिग्गज फिल्म निर्माताओं की कैटेगरी में शामिल हो गए। इस सीरीज में कई बड़े सितारों को देखा गया, जिनमें मल्लिकाजान के तौर पर मनीषा कोइराला, फरीदन के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा, बिब्बोजान के तौर पर अदिति राव हैदरी, लज्जो के तौर पर ऋचा चड्ढा, वहीदा के तौर पर संजीदा शेख और आलमज़ेब के तौर पर शर्मिन सहगल शामिल थीं।

यह भी पढ़ें: फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 सीरीज इस दिन लेगी भारत में एंट्री, ये यूनिक फीचर हेवी गेमिंग पर भी फोन को रखेगा ठंडा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo