हो जाइए तैयार! फिर से आ रहा The Great Indian Kapil Show, डॉ गुलाटी और सिद्धू पाजी की वापसी, जानें कब और कहां देखें

हो जाइए तैयार! फिर से आ रहा The Great Indian Kapil Show, डॉ गुलाटी और सिद्धू पाजी की वापसी, जानें कब और कहां देखें

हंसी के ठहाकों और पेट दर्द वाली कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पूरी पलटन के साथ वापस आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर ‘The Great Indian Kapil Show’ के सीजन 4 का ऐलान हो चुका है. इस बार का प्रोमो देखकर ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सुनील ग्रोवर (गुत्थी/डॉ. गुलाटी) तो हैं ही, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि ट्रेलर में नवजोत सिंह सिद्धू की भी झलक मिली है!.क्या अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में है? या यह कोई नया प्रैंक है? 20 दिसंबर से शुरू हो रहे इस हंसी के महाकुंभ के बारे में आइए सबकुछ जानते हैं.

The Great Indian Kapil Show Season 4 की डिटेल्स

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ विशेष रूप से 20 दिसंबर, 2025 से Netflix पर उपलब्ध होगा. यानी नए साल के जश्न से ठीक पहले कपिल और उनकी टीम आपको हंसाने आ रही है. सभी एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे.

ट्रेलर में क्या दिखा?

नए सीजन 4 के टीजर ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा द्वारा किया गया एक प्रैंक दिखाया गया है, जो बुरी तरह गलत हो जाता है. लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वह है अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी.

टीजर में सिद्धू की झलक ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है. क्या वह मेहमान बनकर आ रहे हैं या अपनी पुरानी कुर्सी वापस लेने? यह जुगलबंदी और मजाक का स्तर इस बार बहुत ऊंचा होने वाला है.

क्या करें उम्मीद?

इस सीजन में एक स्टेलर स्टार कास्ट वापस आ रही है. कपिल शर्मा शो को होस्ट करेंगे और उनके साथ उनके स्थायी साथी – सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर होंगे. सुनील ग्रोवर की वापसी पिछले सीजन में ही हो गई थी, लेकिन इस सीजन में उनकी और कपिल की केमिस्ट्री और भी निखर कर आने की उम्मीद है.

फैंस के पसंदीदा सर्कस और वैरायटी एक्ट्स का पुनर्मिलन इस स्टार-स्टडेड टॉक शो और वैरायटी कॉमेडी सीरीज में एक मुख्य आकर्षण होगा. शो में निश्चित रूप से बड़े जोक्स, नए सेलिब्रिटी गेस्ट्स और कपिल का अपना पसली तोड़ ह्यूमर (rib-tickling humour) का ओवरडोज होगा.

ग्लोबल अपील

द ग्रेट इंडियन कपिल शो पूरे भारत और दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय है. हालांकि सीजन 4 के लिए अभी तक कोई IMDb रेटिंग उपलब्ध नहीं है (क्योंकि यह अभी रिलीज नहीं हुआ है), लेकिन पिछले सीजन्स की सफलता को देखते हुए, यह तय है कि यह शो भी नेटफ्लिक्स के टॉप चार्ट्स में अपनी जगह बनाएगा. तो, अपनी सीटबेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि 20 दिसंबर से हंसी की उड़ान भरने के लिए कपिल का जहाज तैयार है.

यह भी पढ़ें: OTT पर आ गईं साउथ की दो जबरदस्त मूवी, एक्शन के साथ कॉमेडी भरपूर, पता चल जाएगा फिल्मों का असली ‘बाप’ कौन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo