‘गुल्लक’ वाली वाइब लेकर आ रही शीबा चड्ढा की नई सीरीज, मिडिल क्लास फैमिली की कॉमेडी देख लहालोट होगा पूरा परिवार

‘गुल्लक’ वाली वाइब लेकर आ रही शीबा चड्ढा की नई सीरीज, मिडिल क्लास फैमिली की कॉमेडी देख लहालोट होगा पूरा परिवार

आजकल वेब सीरीज की दुनिया में सिंपल, सच्ची और दिल को छू लेने वाली कहानियों को खास तौर पर सराहा जा रहा है. चाहे वो गांव पर आधारित ‘पंचायत’ हो या रोज़मर्रा की परेशानियों में डूबी लेकिन दिल को सुकून देने वाली ‘गुल्लक’, इन्होंने फैन्स के बीच अपनी एक ऐसी जगह बनाई है कि वो इन्हें चाहकर भी नहीं भूल सकते. इन्हीं कहानियों की कड़ी में अब ‘बकैती‘ नाम की एक और नई सीरीज जुड़ रही है, जो एक साधारण परिवार की असाधारण जद्दोजहद और रिश्तों की मिठास को पेश करती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

किस बारे में है ‘बकैती‘?

इस सीरीज की कहानी कटारिया परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहता है. यह एक आम मिडिल क्लास परिवार है जो रोज़ की जरूरतों और खर्चों से परेशान है. परिवार में एक पिता, मां, एक बेटी और एक बेटा है. रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने और खर्च कम करने के लिए यह परिवार हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. कभी कमाई के नए तरीके खोज रहा है, तो कभी बचत के लिए कुछ अलग कर रहा है.

सीरीज की कहानी और ट्रेलर झलक

‘बकैती’ का लगभग दो मिनट का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कटारिया परिवार अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए घर का एक कमरा किराए पर देने का फैसला करता है. इस फैसले का सीधा असर बच्चों पर पड़ता है. बड़ी बेटी नैना और छोटा भाई भरत अब एक ही कमरे में रहने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं भरत इस बात से भी परेशान है कि डिनर टेबल पर हर दिन वही खाना परोसा जाता है.

यह भी पढ़ें: 2025 में हर किसी को पता होना चाहिए Google Maps का ये दमदार फीचर, इंटरनेट ना होने पर भी नहीं भटकेंगे रास्ता

ट्रेलर में एक बेहद भावुक लाइन सुनने को मिलती है, जहां पिता का किरदार निभा रहे राजेश तैलंग कहते हैं, “कौन सा मिडिल क्लास परिवार पैसों की तंगी से नहीं गुजरता?” यह लाइन दिल को छू जाती है. वहीं नैना और भरत का अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करना, जैसे सोया चाप की दुकान खोलने का सुझाव देना, यह सब दर्शाता है कि कैसे परिवार साथ मिलकर मुश्किलों से लड़ सकता है.

सीरीज की कास्ट

इस सीरीज में राजेश तैलंग ने पिता संजय की भूमिका निभाई है. शीबा चड्ढा मां सुषमा के किरदार में नजर आएंगी. तान्या शर्मा बड़ी बेटी नैना की भूमिका में हैं और आदित्य शुक्ला छोटे बेटे भरत का रोल निभा रहे हैं. यह वेब सीरीज Pocket Aces Pictures के बैनर के तहत बनी है और इसका निर्देशन अमीत गुप्ता ने किया है. कहानी शीतल कपूर, नेहा पवार और गुंजन सक्सेना ने लिखी है.

कहां और कब देख सकते हैं ‘बकैती’?

‘बकैती’ वेब सीरीज 1 अगस्त 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी. यह सीरीज उन सभी दर्शकों को पसंद आएगी जो मिडिल क्लास परिवारों की हकीकत, संघर्ष और रिश्तों की मिठास को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज सादगी भरी लेकिन असरदार कहानियों के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही जमाई धाक! इस सीरीज में अंगूठा देकर चुकानी पड़ती है मन्नत की कीमत, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo