OTT This Week: धमाकेदार हो रही है नए साल 2026 की शुरुआत! एक्शन-क्राइम और सस्पेंस-थ्रिल का लगेगा रेला, देखें पूरी लिस्ट

OTT This Week: धमाकेदार हो रही है नए साल 2026 की शुरुआत! एक्शन-क्राइम और सस्पेंस-थ्रिल का लगेगा रेला, देखें पूरी लिस्ट

नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं होता, बल्कि यह वो समय होता है जब लोग आराम से बैठकर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो याद रह जाए। New Year 2026 का पहला हफ्ता OTT दर्शकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई इंटरनेशनल और इंडियन शोज़ के साथ साथ कई हिन्दी और साउथ की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। फिर चाहे वह Stranger Things का आखिरी चैप्टर हो, Fallout की खतरनाक दुनिया या फिर कोर्टरूम ड्रामा और रियलिटी डॉक्यू-सीरीज़! इस Week OTT पर आपको कुछ न कुछ जरूर मिलने वाला है, जो आपके दिल को छू लेने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप भी नए साल की शुरुआत OTT बिंग-वॉच से करना चाहते हैं, तो इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लीजिए यहाँ हमने आने वाले शो, फिल्म और वेब सीरीज के नाम के साथ साथ रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ साथ कहानी के बारे में भी जजानकारी दी है।

Stranger Things Season 5 (Final Episode)

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: Netflix

करीब एक दशक तक दर्शकों को अपने साथ बांध कर रखने के बाद Stranger Things अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। Season 5 का फाइनल एपिसोड अब तक का सबसे लंबा बताया जा रहा है। कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां Upside Down और Hawkins के बीच की सीमाएं टूटने लगी हैं। Vecna के खिलाफ आखिरी लड़ाई में पुराने दोस्त एक बार फिर साथ आते दिखेंगे। नए साल के दिन रिलीज हो रहा यह एपिसोड फैंस के लिए इमोशनल विदाई जैसा होगा।

Mowgli 2025

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: ETV Win

जंगल में पले-बढ़े युवक और एक मूक-बधिर डांसर की लव स्टोरी तब खतरनाक हो जाती है जब एक भ्रष्ट पुलिस अफसर उनकी ज़िंदगी में दखल देता है। रोमांस और थ्रिल का यह मिश्रण कहानी को अलग पहचान देता है।

Run Away

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: Netflix

Harlan Coben की इस सीरीज़ में एक पिता अपनी भागी हुई बेटी को ढूंढते हुए अपराध और झूठ की दुनिया में फंस जाता है। हर एपिसोड के साथ कहानी और गहरी होती जाती है और दर्शक अंत तक जुड़े रहते हैं।

Love from 9 to 5

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: Netflix

ऑफिस पॉलिटिक्स, करियर की दौड़ और अचानक पनपा रिश्ता, यह सीरीज़ कॉर्पोरेट दुनिया के रिश्तों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाती है, जहां प्रोफेशनल दुश्मनी और निजी भावनाएं टकराती हैं।

My Korean Boyfriend

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: Netflix

पांच ब्राज़ीलियन महिलाएं अपने कोरियन बॉयफ्रेंड्स से मिलने सियोल पहुंचती हैं। 22 दिनों का यह रियलिटी शो प्यार, कल्चर और हकीकत के बीच के फर्क को बिना ग्लैमर के दिखाता है। यहां K-Drama वाली फैंटेसी टूटती और असली ज़िंदगी सामने आती दिखती है।

Love Beyond Wicket

रिलीज डेट: 1 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: JioHotstar

क्रिकेट में असफल रहे एक खिलाड़ी को जब कुछ नौसिखिए खिलाड़ियों को कोच करने का मौका मिलता है, तो उसकी ज़िंदगी की दूसरी पारी शुरू होती है। यह फिल्म हार, उम्मीद और दोबारा उठ खड़े होने की कहानी है। इसे साउथ की एक नई और दमदार फिल्म के तौर पर देखा जा सकता है।

Haq

रिलीज डेट: 2 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: Netflix

Haq अलग ही कहानी पर बनी एक बेहतरीन फिल्म है, इसे आप एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा के तौर पर भी देख सकते हैं, इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहानी एक महिला की उस कानूनी लड़ाई को दिखाती है, जहां निजी कानून और संविधान आमने-सामने खड़े हो जाते हैं। फिल्म सवाल उठाती है कि इंसाफ सिर्फ कानून की किताबों तक सीमित है या समाज की सोच भी बदलनी जरूरी है।

The Smashing Machine

रिलीज डेट: 2 जनवरी 2026
प्लेटफॉर्म: BookMyShow (Rent)

ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन इस फिल्म में MMA फाइटर Mark Kerr की भूमिका में नजर आते हैं। यह सिर्फ खेल की कहानी नहीं है, बल्कि शोहरत, नशे और मानसिक संघर्ष की सच्ची तस्वीर दिखाती है। फिल्म बताती है कि जीत के पीछे छुपा दर्द कितना भारी हो सकता है।

Ekō

रिलीज डेट: 31 दिसंबर 2025
प्लेटफॉर्म: Netflix

पहाड़ों और जंगलों के बीच बसी एक रहस्यमयी दुनिया में सेट Ekō एक दमदार साउथ इंडियन फिल्म होने के साथ साथ एक सबसे दमदार स्लो-बर्न थ्रिलर भी है। कहानी एक फरार व्यक्ति, उसकी पत्नी और उन राज़ों के इर्द-गिर्द घूमती है जो जंगल की खामोशी में छुपे हैं। यह शो उन लोगों के लिए है जिन्हें तेज़ नहीं बल्कि गहराई वाली कहानी पसंद आती है।

Fallout Season 2 (Episode 3)

रिलीज डेट: 31 दिसंबर 2025
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video

पोस्ट-न्यूक्लियर दुनिया में सेट Fallout का यह नया एपिसोड सत्ता की लड़ाई को और तेज करता है। Brotherhood of Steel के भीतर टकराव बढ़ता है, वहीं Lucy की यात्रा उसे New Vegas के खतरनाक अतीत से रूबरू कराती है। यह एपिसोड कहानी को एक नए मोड़ पर ले जाता है।

यह भी पढ़ें: साउथ की ये वाली एक्शन थ्रिलर है The Family Man Season 4 के आने तक बेहतरीन ऑप्शन.. OTT पर इस दिन होगी लैंड, देखें कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo