OTT This Week: डर से लेकर कॉमेडी तक..इस हफ्ते आ रही कई जबरदस्त सीरीज, आज ही कर लें देखने की प्लानिंग
OTT This Week: हर हफ्ते OTT पर कई नई वेब-सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं. मई का दूसरा हफ्ता भी इस लिहाज से काफी अहम है. OTT पर कई नए शोज रिलीज होने वाले हैं. इस बार थ्रिल से लेकर कॉमेडी तक पसंद करने वालों के लिए काफी खास है. Netflix, Amazon Prime Video, JioHotstar, SonyLIV और Apple TV+ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हर जॉनर की धमाकेदार शोज रिलीज होने वाली हैं. यहां पर आपको 18 मई तक रिलीज होने वाली टॉप सीरीज के बारे में बता रहे हैं.
SurveyDear Hongrang
ली जे-वूक और जो बो-आह स्टारर ‘Dear Hongrang’ एक मिस्ट्री ड्रामा है. यह जांग दा-हाय के नॉवेल ‘Tangeum: Swallowing Gold’ पर बेस्ड है. कहानी जाए-यी की है, वह एक ऐसे शख्स की जांच करती है, जो खुद को लंबे समय से गायब एक अमीर परिवार का वारिस बताता है. उसकी यादें गायब हैं और उसकी असलियत खतरनाक राज छुपाती है. इसको आप 16 मई से Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
Maranamass
मलयालम फिल्म पसंद करने वालों के लिए भी यह हफ्ता काफी खास है. मलयालम थ्रिलर ‘Maranamass’ एक यूनिक सीरियल किलर की कहानी है. सीरियल किलर बुजुर्ग पुरुषों को निशाना बनाता है और उनके मुंह में केले ठूंसकर ‘Banana Killer’ की पहचान बनाता है. बासिल जोसेफ, राजेश माधवन, सिजु सनी और बाबू एंटनी स्टारर यह फिल्म 15 मई से SonyLIV पर स्ट्रीम हो रही है.
Hai Junoon
अगर आप म्यूजिक जॉनर पसंद करते हैं तो ‘Hai Junoon’ आपको अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लेनी चाहिए. यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जो Andersons कॉलेज में दो राइवल म्यूजिक ग्रुप्स की जंग दिखाता है. जैकलीन फर्नांडिस, नील नितिन मुकेश, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम और बोमन ईरानी के साथ यह हाई-एनर्जी सीरीज 16 मई से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी.
Murderbot
टेक लवर्स के लिए भी यह हफ्ता काफी खास है. मार्था वेल्स के ‘Murderbot Diaries’ पर बेस्ड ‘Murderbot’ एक साइ-फाई कॉमेडी है. यह एक सिक्योरिटी एंड्रॉयड की कहानी है जो अपने प्रोटोकॉल्स तोड़कर इंसानी भावनाओं को समझता है. अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, नोमा डुमेज्वेनी, डेविड डस्टमालचियन और सबरीना वू स्टारर यह सीरीज 16 मई से Apple TV+ पर उपलब्ध होगी.
Wolf Man
हॉरर पसंद करने वालों के लिए भी यह हफ्ता काफी खास है. लेघ व्हानेल की ‘Wolf Man’ क्लासिक वेयरवोल्फ कहानी को नया टच देती है. क्रिस्टोफर एबॉट (ब्लेक) अपनी फैमिली के साथ ग्रामीण इलाके में शिफ्ट होता है लेकिन एक जानवर के हमले के बाद वह भयानक बदलाव से गुजरता है. जूलिया गार्नर और मटिल्डा फर्थ के साथ यह हॉरर फिल्म 17 मई से JioHotstar पर रिलीज होगी.
Bet
‘Kakeguri’ से इंस्पायर्ड ‘Bet’ एक टीन ड्रामा है, जो एक एलीट बोर्डिंग स्कूल में सेट है. जहां स्टूडेंट्स सोशल डोमिनेंस के लिए जुआ खेलते हैं. मिकु मार्टिन्यू, अवीवा मॉन्गिलो, और आयो सोलांके स्टारर यह सीरीज 15 मई से Netflix पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile