OTT पर इस हफ्ते मचेगा धमाल, Aryan Khan की सीरीज समेत कई कई दमदार फिल्में होने वाली हैं रिलीज, देख लें लिस्ट
OTT This Week: इस हफ्ते OTT पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है, क्योंकि कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. सबकी नजरें Aryan Khan के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज ‘The B*ds of Bollywood’ पर टिकी हैं, जो आज Netflix पर आ रही है.
Surveyइसके अलावा, काजोल की हिट वेब सीरीज ‘The Trial’ का दूसरा सीजन भी इस हफ्ते JioHotstar पर दस्तक दे रहा है. अगर आप क्राइम, हॉरर या ड्रामा के शौकीन हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए शानदार होने वाला है. आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज लिस्ट पर.
Netflix पर इस हफ्ते
The B*ds of Bollywood (रिलीज: 18 सितंबर): यह इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है, क्योंकि इससे Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं. Gauri Khan की Red Chillies Entertainment के बैनर तले बनी यह सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध और स्याह पहलुओं को दिखाएगी.
कहानी एक युवा एक्टर, आसमान सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है और उसका सामना सुपरस्टार अजय तलवार से होता है. मेकर्स का वादा है कि यह एक दमदार और इमोशनल ड्रामा होगा, जिसमें कई स्टार्स और स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेंगे.
Black Rabbit (रिलीज: 18 सितंबर): अगर आपको इंटेंस थ्रिलर पसंद है, तो यह सीरीज आपके लिए है. न्यूयॉर्क शहर की नाइटलाइफ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘ब्लैक रैबिट’ दो भाइयों की कहानी है. एक भाई, जेक, एक मशहूर रेस्टोरेंट और वीआईपी लाउंज का मालिक है, लेकिन उसकी दुनिया तब बिखर जाती है जब उसका दूसरा भाई, विंस, पुरानी दुश्मनी और नए खतरों के साथ वापस आ जाता है.
28 Years Later (रिलीज: 20 सितंबर): हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए, ’28 डेज लेटर’ फ्रेंचाइजी की यह नई किस्त आ रही है. कहानी एक खतरनाक वायरस के फैलने के लगभग 30 साल बाद की है. कुछ बचे हुए लोग एक सुरक्षित द्वीप पर रहते हैं, लेकिन जब उनमें से एक सदस्य एक मिशन पर मुख्य भूमि पर जाता है, तो उसे ऐसे खौफनाक रहस्यों का पता चलता है जो सबके लिए खतरा बन जाते हैं.
JioHotstar पर इस हफ्ते
The Trial Season 2 (रिलीज: 19 सितंबर): काजोल की दमदार परफॉर्मेंस वाली यह लीगल ड्रामा सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रही है. पहले सीजन में अपने पति के स्कैंडल के बाद वकील बनीं नोयोनिका सेनगुप्ता इस बार और भी बड़ी चुनौतियों का सामना करेंगी. एक तरफ जहां वह कोर्टरूम में न्याय के लिए लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ उसकी पर्सनल लाइफ में भी उथल-पुथल मची हुई है.
Police Police (रिलीज: 19 सितंबर): यह फिल्म एक पुलिस वाले, राजा, और एक चोर, मुरली, की कहानी है, जिनकी जिंदगी एक-दूसरे से टकरा जाती है. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और सस्पेंस के तड़के के साथ, यह फिल्म पुलिस फोर्स और क्रिमिनल वर्ल्ड के अंदर की कहानी को उजागर करती है.
अन्य प्लेटफॉर्म्स पर क्या है खास?
House Mates- ZEE5 (रिलीज: 19 सितंबर): यह एक हॉरर कहानी है. एक नया शादीशुदा जोड़ा, कार्तिक और अनु, एक पुराना अपार्टमेंट खरीदते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें घर में अजीबोगरीब घटनाओं का एहसास होने लगता है.
Indra- Sun NXT (रिलीज: 19 सितंबर): यह एक सीरियल किलर इन्वेस्टिगेशन फिल्म है. एक पूर्व पुलिस अधिकारी, जो अपनी आंखों की रोशनी खो चुका है, शहर के नकाबपोश कातिल को पकड़ने की कसम खाता है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile