OTT This Week: HIT 3 से लेकर Captain America तक..पंकज त्रिपाठी की भी हो रही वापसी, देखें लिस्ट

OTT This Week: HIT 3 से लेकर Captain America तक..पंकज त्रिपाठी की भी हो रही वापसी, देखें लिस्ट

स्कूलों की गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो चुकी हैं और 28 मई से Netflix, Prime Video, JioHotstar और SonyLIV पर सुपरनैचुरल ड्रामा, ग्रिपिंग थ्रिलर, और स्टार-पैक्ड एक्शन से भरी नई रिलीज की बाढ़ आने वाली है. ये शो और मूवी आपके वीकेंड को जबरदस्त बनाने वाले हैं. आइए बिना किसी देर के आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप सीरीज के बारे में बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Captain America: Brave New World

कहां देखें: JioHotstar
रिलीज डेट: 28 मई

Marvel का लेटेस्ट चैप्टर एक पॉलिटिकली चार्ज स्टोरीलाइन लाता है. जिसमें Sam Wilson (Anthony Mackie) पूरी तरह Captain America की भूमिका में हैं. Harrison Ford इसमें President Thaddeus “Thunderbolt” Ross बने हैं, जिनका डार्क अल्टर-ईगो Red Hulk टेंशन बढ़ाता है. MCU की 35वीं फिल्म एक्शन और हाई-स्टेक्स डिप्लोमेसी का मिक्स है. ये मूवी 28 मई से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी.

Criminal Justice 4

कहां देखें: JioHotstar
रिलीज डेट: 29 मई

पंकज त्रिपाठी अपने मशहूर वकील मधव मिश्रा के रोल में वापसी कर रहे हैं. इस हिट लीगल ड्रामा के चौथे सीजन में नया केस एक शादीशुदा कपल को उनके बच्चे की केयरटेकर के मर्डर की जांच में एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करता है. Mohammed Zeeshan Ayyub, Surveen Chawla और Asha Negi भी स्टार हैं. Criminal Justice 4 29 मई को JioHotstar पर आएगा.

Hit: The Third Case

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 29 मई

1 मई को थिएटर रिलीज के बाद, ये तेलुगु क्राइम थ्रिलर अब OTT पर आ रही है. Sailesh Kolanu के डायरेक्शन में Nani एक HIT ऑफिसर के रोल में हैं जो Visakhapatnam से जम्मू और कश्मीर तक क्रूर कत्लों की जांच करता है. Srinidhi Shetty भी कास्ट में शामिल हैं.

KanKhajura

कहां देखें: SonyLIV
रिलीज डेट: 30 मई

इजरायली सीरीज ‘Magpie’ से इंस्पायर्ड ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर दो भाइयों की कहानी है. वे एक के जेल से रिहा होने के बाद अपने साझा अतीत से जूझते हैं. Chandan Arora के डायरेक्शन में Roshan Mathew, Mohit Raina और Trinetra Haldar स्टार से सजी इस सीरीज को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.

Thudarum

कहां देखें: JioHotstar
रिलीज डेट: 30 मई

मलयालम फिल्म फैन्स के लिए भी यह हफ्ता काफी खास है. Pathanamthitta की पहाड़ियों में सेट ये मलयालम ड्रामा “Benz” Shanmugham की कहानी है, जो एक पूर्व स्टंट आर्टिस्ट से टैक्सी ड्राइवर बना है. मोहनलाल इस रोल में हैं और उनकी कार एक पुलिस केस में फंस जाती है, जो उसे जस्टिस और पर्सनल डिस्कवरी की कहानी में ले जाता है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo