मस्ट-वॉच है 6 साल पहले आई ये सुपरहिट साइको किलर फिल्म, याद दिला देगी Ratsasan वाला खौफ, 7.9 है रेटिंग

मस्ट-वॉच है 6 साल पहले आई ये सुपरहिट साइको किलर फिल्म, याद दिला देगी Ratsasan वाला खौफ, 7.9 है रेटिंग

रोमांच और सस्पेंस से भरी फिल्मों का असर हमेशा दर्शकों के मन में गूंजता रहता है. थिएटर से निकलने के बाद भी उनके दिमाग में कई अनसुलझे सवाल घूमते रहते हैं, जो इस जॉनर को बेहद खास बनाते हैं. डर, उत्सुकता और चौंकाने वाले मोड़ ऐसी फिल्मों का अनुभव लंबे समय तक यादगार बना देते हैं. तेलुगु की मशहूर थ्रिलर ‘रक्षासुदु’ भी उन्हीं फिल्मों में से है, जिसने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा. यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी और तमिल सुपरहिट ‘रत्सासन’ की ऑफिशियल रीमेक है. तेलुगु दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें कई बदलाव किए गए थे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म की कहानी

प्लॉट अरुण नाम के युवक के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसका सपना थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन करना है. लेकिन पिता के गुजर जाने के बाद वह अपनी चाहत को त्यागकर पुलिस फोर्स में शामिल हो जाता है. नौकरी के शुरुआती दौर में ही उसे एक खतरनाक सीरियल किलर केस की जिम्मेदारी मिलती है, जो स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को बेरहमी से मार रहा है. अरुण अपने फिल्मी ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए अपराधी की मानसिकता को समझने की कोशिश करता है, और इसी संघर्ष में कहानी लगातार टेंशन और सस्पेंस से भरी रहती है.

फिल्म की कास्ट और टीम

बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, जबकि अनुपमा परमेश्वरन उनकी को-स्टार हैं. इनके अलावा राजीव कनकला, सरवनन, विनय राय और सुजन ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं. घिबरन द्वारा कंपोज किया गया बैकग्राउंड स्कोर कहानी को और भी पावरफुल बनाता है. कैमरा वर्क वेंकट सी. दिलीप ने संभाला और एडिटिंग अमर रेड्डी की थी. फिल्म का निर्माण पेन मूवीज़ के बैनर तले हुआ.

IMDb रेटिंग और प्लेटफॉर्म

2019 में रिलीज़ हुई ‘रक्षासुदु’ का रनटाइम 2 घंटे 2 मिनट है. तमिल ‘रत्सासन’ की तरह इस रीमेक को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिसके चलते इसे IMDb पर 7.9 की मजबूत रेटिंग मिली है. अगर आपने अभी तक यह थ्रिलर नहीं देखी है, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर आसानी से स्ट्रीम किया जा सकता है.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: वेबसाइट/ऐप असली है या फ्रॉड, कैसे पहचानें? ये तरीका चंद सेकंड्स में खोल देगा पूरा कच्चा-चिट्ठा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo