iPhone 17 पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! लगभग 50 हजार में घर लें आइए फोन, जानें कैसे काम करती है डील
iPhone 17 पर मिल रहा है 29 हजार तक का भारी डिस्काउंट
इफेक्टिव प्राइस 53,900 रुपये है, लेकिन एक्सचेंज करना होगा
Vijay Sales पर भी क्रेडिट कार्ड ऑफर्स उपलब्ध हैं
अभी iPhone 17 को भारत में लॉन्च हुए मुश्किल से 3 महीने ही हुए हैं. कंपनी ने इस पर बंपर डिस्काउंट देना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में मशहूर टेक यूट्यूबर MKBHD ने इसे ‘फोन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया है, जिसके बाद से इसकी डिमांड और बढ़ गई है.
Surveyलेकिन जो खबर अभी सामने आ रही है, वो किसी सपने से कम नहीं है. आप 82,900 रुपये वाले इस लेटेस्ट फोन को सिर्फ 53,900 रुपये में अपना बना सकते हैं. यानी लगभग 29,000 रुपये की भारी बचत आपको होगी. हालांकि, इस डील में एक कैच भी है. आइए आपको iPhone 17 पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.
53,900 रुपये में कैसे मिलेगा iPhone 17?
India iStore की वेबसाइट पर iPhone 17 अपनी ओरिजिनल कीमत 82,900 रुपये पर बना हुआ है. हालांकि, यहां बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील के साथ गणित बदल जाता है. ICICI Bank या SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले खरीदार तुरंत 3,000 रुपये बचा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत (effective price) 79,900 रुपये हो जाती है. सबसे बड़ी कटौती उन लोगों के लिए रिजर्व है जो वर्तमान में iPhone 14 (128GB) का इस्तेमाल करते हैं. India iStore एक स्पेशल एक्सचेंज स्कीम चला रहा है.
iPhone 14 के लिए बेस एक्सचेंज वैल्यू
एक्सचेंज बोनस: अतिरिक्त 6,000 रुपये.
फाइनल प्राइस: जब आप कैशबैक और कुल एक्सचेंज वैल्यू (26,000 रुपये) को मिलाते हैं, तो iPhone 17 की प्रभावी कीमत गिरकर 53,900 रुपये हो जाती है. यानी यह डील तभी काम करती है जब आपके पास एक्सचेंज करने के लिए iPhone 14 हो.
अगर आपके पास iPhone 14 नहीं है तो क्या करें?
उन लोगों के लिए जिनके पास iPhone 14 नहीं है, अभी बेहतर विकल्प Vijay Sales से आता है. रिटेलर HSBC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 4,500 रुपये की छूट दे रहा है. HDFC क्रेडिट कार्ड EMI पेमेंट पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. ये दोनों ऑफर कीमत को 80,000 रुपये के निशान से नीचे लेकर आ जाते हैं.
क्यों खास है iPhone 17?
iPhone 17 के सामान्य से अधिक ध्यान आकर्षित करने का एक मुख्य कारण इसका फीचर सेट है. Apple ने फोन को वही डिस्प्ले क्वालिटी दी है जो Pro वेरिएंट में है. बेस स्टोरेज को दोगुना कर दिया गया है, कैमरा सेटअप पर फिर से काम किया गया है. ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में भी उल्लेखनीय उछाल आया है, जिससे समग्र अनुभव Pro मॉडल्स के करीब लगता है.
आपको बता दें कि भारत में खरीदारों के लिए, प्राइसिंग अक्सर एक महत्वपूर्ण बिंदु होता है. iPhone 17 इस साल अधिक रेशनल खरीद के रूप में सामने आता है.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile