चारों तरफ जॉम्बी का कहर! 12 एपिसोड्स वाली ये खतरनाक सीरीज देख सिहर जाएगी आत्मा, IMDb रेटिंग 7.6
अगर आप Zombie वाली फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. आज मैं आपको एक ऐसी जॉम्बी सीरीज के बारे में बता रही हूं जिसे देखकर आप भी मेरी तरह यक़ीनन उसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार करने लगेंगे. अगर आपने कोरियन फिल्म ‘ट्रेन टू बुसान’ देखी है तो तुलना के लिए बता दें कि हमारी आज की सीरीज इस फिल्म से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है.
Surveyइस सीरीज में आपको जॉम्बी अटैक की शुरुआत से कहानी दिखाई जाती है और आखिर तक उनसे खुद को बचाने का सिलसिला और जद्दोजहद इसे लगातार रोमांचक बनाती जाती है. इसमें जॉम्बी बेहद तेज़ भागते हैं जिसकी वजह से इसे देखने में और भी मजा आता है.
12 एपिसोड वाली जॉम्बी सीरीज
यकीन मानें अगर आप एक बार इसे देखने बैठ गए तो फिर खत्म किए बिना नहीं उठ पाएंगे. 2022 में आई इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और IMDb ने भी इसे तगड़ी रेटिंग दी. इसमें कुल 12 एपिसोड्स हैं.
यह भी पढ़ें: दृश्यम से भी दो कदम आगे है 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, IMDb ने दी 8.4 की रेटिंग
सीरीज की कहानी
जिस सीरीज के बारे में हम बात कर रहे हैं वह एक साउथ कोरियन Netflix सीरीज ‘ऑल ऑफ़ अस आर डेड’ है. यह कहानी Joo Dong-jeun की एक डिजिटल कॉमिक ‘नाओ ऐट आवर स्कूल’ पर आधारित है जो उन स्टूडेंट्स के बारे में है जो जॉम्बी वायरस का हमला शुरू होने पर अपने हाई स्कूल में फंस जाते हैं.
यह सीरीज उन स्टूडेंटस के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने साहस और बुद्धि का इस्तेमाल करके मरे हुए लोगों (जॉम्बी) से बचने की जद्दोजहद करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही बढ़ती हुई खतरनाक स्थिति से बच निकलने में कामियाब हो पाते हैं.
सीरीज की स्टारकास्ट
इसमें आपको कई मंझे हुए एक्टर्स देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से कहानी में और भी जान डाल दी. सीरीज में Park Solomon, Park Ji-hu, Cho Yi-hyun, Yoon Chan-young और Yoo In-soo मुख्या भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा और भी कई टैलेंटेड कलाकार इसमें शामिल हैं.
IMDb और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है. यह केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है. इस शो को अपनी स्टोरीलाइन और सस्पेंस के चलते खूब सराहना मिली है, जिसे देखते हुए अब 2026 तक इसका दूसरा सीज़न लाने की भी तयारी चल रही है. नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियली इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile