साउथ की इस फिल्म के आगे ‘धुरंधर’ का रौला भी लगने लगेगा ‘फीका’, 967 मिलियन व्यूज़ की मालिक, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध

साउथ की इस फिल्म के आगे ‘धुरंधर’ का रौला भी लगने लगेगा ‘फीका’, 967 मिलियन व्यूज़ की मालिक, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध

यूट्यूब पर मौजूद हिंदी डब फिल्मों में एक ऐसी मूवी है जो व्यूज के मामले में सभी को पीछे छोड़ चुकी है और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है. यह दमदार एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म बिना किसी रेंट के यूट्यूब पर उपलब्ध है। कहा जाता है कि जिसने इस फिल्म को देख लिया, उसके बाद छावा, कांतारा और धुरंधर जैसी फिल्मों का असर भी कुछ कम लगने लगता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

साउथ सिनेमा के प्रति दर्शकों का आकर्षण आज का नहीं बल्कि कई सालों पुराना है. पहले इन फिल्मों के हिंदी डब वर्जन टीवी और यूट्यूब पर दिखाए जाते थे और उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता था. ऐसी ही एक फिल्म है जिसने यूट्यूब पर मिलियन नहीं बल्कि करोड़ों व्यूज हासिल किए हैं. हम बात कर रहे हैं रकुल प्रीत सिंह और बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘जय जानकी नायक’ की, जिसे हिंदी में ‘खूंखार’ नाम से रिलीज किया गया. यूट्यूब पर इसके व्यूज देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

दमदार लव स्टोरी

अगर ‘जय जानकी नायक’ की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी गगन और स्वीटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. हालांकि, स्वीटी के पिता को गगन पसंद नहीं आता, जिस वजह से दोनों को अलग होना पड़ता है. कहानी में एक मोड़ तब आता है जब गगन कुछ बदमाशों से एक परिवार को बचाने की कोशिश करता है और इसी दौरान अनजाने में वह स्वीटी की भी जान बचा लेता है. इसके बाद गगन उससे उसकी सुरक्षा का वादा करता है. यह एक मासूम और इमोशनल लव स्टोरी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.

स्टार कास्ट

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के अलावा प्रज्ञा जैसवाल, जगपति बाबू और सारथ कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. इस फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनू ने किया है, जो ‘अखंडा’ सीरीज जैसी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं.

967 मिलियन व्यूज़

‘जय जानकी नायक’ साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उस समय भी इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अगर यूट्यूब पर इसकी लोकप्रियता की बात करें तो अब तक इसे करीब 967 मिलियन, यानी लगभग 96 करोड़ 79 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब देखी जाती है और कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं. किसी ने लिखा कि फिल्म में न तो किस सीन हैं और न ही कोई आपत्तिजनक दृश्य, सिर्फ सच्चा प्यार दिखाया गया है, तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसे तेलुगू इंडस्ट्री की शान बताया है.

यह भी पढ़ें: एक नहीं दो नहीं, सीधे 3 लेटेस्ट iPhone हो गए सस्ते, इस जगह लगा पड़ा है ऑफर्स का अंबार, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo