Dhurandhar OTT Release Update: कब और कहां देखें रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर ऑनलाइन

Dhurandhar OTT Release Update: कब और कहां देखें रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर ऑनलाइन

रणवीर सिंह की मोस्ट-अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त असर दिखाया है. नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ में गिना जा रहा है. दमदार एक्शन सीक्वेंस, तेज़ रफ्तार कहानी और कलाकारों की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को दर्शकों और सोशल मीडिया दोनों पर चर्चा का विषय बना दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

धुरंधर की OTT रिलीज़ डिटेल्स

जो दर्शक थिएटर में इस फिल्म को नहीं देख पाए, उनके लिए एक खुशखबरी है. GQ India की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर 30 जनवरी 2026 से Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स करीब 130 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जो अब तक की रणवीर सिंह की सबसे महंगी OTT डील मानी जा रही है. OTT रिलीज़ के जरिए दर्शक फिल्म को हाई-डेफिनिशन क्वालिटी में, इसके सभी एक्शन और सस्पेंस से भरे ट्विस्ट्स के साथ घर बैठे देख सकेंगे.

कहानी और स्टार कास्ट

धुरंधर की कहानी एक भारतीय खुफिया अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है. वह पाकिस्तान में एक बेहद खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं, जो इस स्पाई यूनिवर्स को और गहराई देते हैं. सपोर्टिंग एक्टर्स में राकेश बेदी, सारा अर्जुन, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन और मानव गोहिल शामिल हैं.

फिल्म का म्यूजिक शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासतौर पर अरबी हिप-हॉप ट्रैक ‘फासला’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

तीन घंटे से ज़्यादा का रनटाइम

तीन घंटे से ज्यादा के रनटाइम वाली धुरंधर में जटिल प्लॉट, मजबूत किरदार और बारीकी से डिजाइन किए गए एक्शन सीन देखने को मिलते हैं. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आदित्य धर ने एक बार फिर देशभक्ति और थ्रिलर के तत्वों को प्रभावी ढंग से जोड़ा है.

धुरंधर 2 की जानकारी

ओटीटी रिलीज़ के साथ ही इस फ्रेंचाइज़ी को लेकर उत्साह और बढ़ने वाला है. फिल्म का सीक्वल ‘धुरंधर पार्ट 2: रिवेंज’ फिलहाल 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर रिलीज़ होने की योजना में है. दिलचस्प बात यह है कि उसी समय यश की पैन-इंडिया गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ भी रिलीज़ होने वाली है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: दिमाग फाड़ सस्पेंस वाली मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, झिंझोड़ कर रख देंगे आखिरी के वो 20 मिनट, 8 से ज्यादा है रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo