8 एपिसोड वाली दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर सीरीज, सस्पेंस खुलते ही उड़ जाएंगे होश, IMDb ने दी इतनी रेटिंग
ओटीटी की दुनिया में इस साल कई फिल्में और वेब सीरीज ने खूब लोकप्रियता बटोरी, लेकिन नेटफ्लिक्स का कंटेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. इसी कड़ी में अब हम आपको 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उस दमदार थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने 8 एपिसोड्स के जरिए दर्शकों को शुरू से अंत तक रोमांच में डाले रखा. IMDb ने भी इसे साल की सबसे चर्चित टॉप-10 भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट में जगह दी है, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Surveyनेटफ्लिक्स की धमाकेदार थ्रिलर
जिस सीरीज की चर्चा यहां हो रही है, वह 25 जुलाई 2025 को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई थी. कुल 8 एपिसोड्स में बनी इस थ्रिलर की कहानी रहस्य, डर और गहरे सस्पेंस से भरी हुई है. इसमें चरणदासपुर नाम के गांव की कहानी दिखाई गई है, जिसके घने जंगलों में आज़ादी से लेकर वर्तमान समय तक कई अनकहे राज छिपे पड़े हैं.
इन रहस्यमय जंगलों और इलाके में लगातार ऐसी लाशें मिलती हैं, जिनके धड़ अलग और शरीर के बाकी हिस्से अलग पाए जाते हैं. इस भयावह मामले की जांच के लिए दिल्ली से एक CBI ऑफिसर को बुलाया जाता है, जो लोकल पुलिस टीम के साथ मिलकर तफ्तीश शुरू करती है. जांच आगे बढ़ते ही उसे ऐसे कई चौंकाने वाले रहस्य पता चलते हैं, जिनसे वह खुद भी हिल जाती है.
कौन सी है यह वेब सीरीज?
यह बेहद चर्चित सीरीज वाणी कपूर की मंडाला मर्डर्स है, जिसने अपने अनोखे प्लॉट और दमदार स्क्रीनप्ले की वजह से नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसकी लोकप्रियता ने इसे IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन टॉप-10 वेब सीरीज की लिस्ट में मजबूती से जगह दिलाई.
IMDb रेटिंग
सीरीज के प्रभाव और दर्शकों की पसंद को देखते हुए IMDb ने मंडाला मर्डर्स को 6.5/10 की रेटिंग दी है, जो इसे इस साल की खास और चर्चित थ्रिलर सीरीज में शामिल कर देती है.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 के लॉन्च से पहले धम्म से गिरी Note 14 की कीमत, तुरंत कर दें ऑर्डर, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका
इसे भी देखें:
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile