सस्पेंस के मामले में ‘महारथी’ हैं ये 5 फिल्में-सीरीज, क्लाइमैक्स में मिलेगा ऐसा रोमांच के सन्न हो जाएगा दिमाग
अगर आपको ऐसी फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है जिनमें रोमांच, हैरान कर देने वाले ट्विस्ट और दिल थाम देने वाली कहानी हो, तो यहां हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद 5 बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में-सीरीज लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग से खेलना बखूबी जानती हैं. इस खास चुनी हुई लिस्ट में ऐसी थ्रिलर फिल्में और शोज़ शामिल हैं जो हर सीन, हर किरदार और हर मकसद पर शक करने पर मजबूर कर देंगे. कुल मिलाकर, ये सस्पेंस से भरी मूवी मैराथन आपको स्क्रीन से नज़रें हटाने नहीं देगी. तो चलिए शुरू करते हैं!
SurveyMaharaja
IMDb रेटिंग: 8.3
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
महाराजा की कहानी एक नाई और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. एक हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो जाती है, लेकिन उसी वक्त बेटी कचरे के डिब्बे की वजह से बच जाती है. इसके बाद वह उस कूड़ेदान को “लक्ष्मी” नाम दे देता है. एक दिन वह पुलिस स्टेशन जाकर “लक्ष्मी” के गुम होने की शिकायत दर्ज कराता है. शुरुआत में लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि वह किसी इंसान के बारे में बता रहा है या किसी चीज़ के, लेकिन धीरे-धीरे खुलते राज एक ऐसा सच सामने लाते हैं जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होती.
Paatal Lok
IMDb रेटिंग: 8.3
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video
यह एक सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो समाज के अंधेरे पहलुओं और सत्ता के खेल को गहराई से दिखाती है. कहानी एक असफल पुलिस इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिश की जांच का मौका मिलता है. इस सफर में अपराध, राजनीति और मीडिया की गुत्थियाँ खुलती जाती हैं.
Drishyam
IMDb रेटिंग: 8.2
OTT प्लेटफॉर्म: JioHotstar
यह कहानी एक आम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो खुशहाल जीवन जी रहा होता है. लेकिन अचानक एक ऐसी घटना घटती है जो उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह हिला कर रख देती है. पुलिस को शक होता है कि इस परिवार ने एक लड़के को किडनैप किया है. इसी शक के चलते पुलिस उन पर कार्रवाई करती है और उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करती है. लेकिन असली सवाल यह है कि क्या सच में उस परिवार का उस लड़के से कोई संबंध है, या फिर वे सिर्फ़ पुलिस की मनमानी का शिकार बन रहे हैं?
Undekhi
IMDb रेटिंग: 7.9
OTT प्लेटफॉर्म: SonyLIV
यह सीरीज अटवाल परिवार और उनके गैरकानूनी कारनामों के इर्द-गिर्द घूमती है. एक शादी के दौरान एक डांसर की हत्या हो जाती है, जिसे फिल्ममेकर ऋषि अनजाने में कैमरे में कैद कर लेता है. जब डीएसपी बरुण घोष जांच शुरू करते हैं, तो हालात बिगड़ने लगते हैं और अटवाल परिवार सच्चाई छिपाने और गवाहों को खत्म करने की कोशिश में लग जाता है.
Haseen Dillruba
IMDb रेटिंग: 6.9
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े और एक खतरनाक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी रानी और ऋषु से शुरू होती है, जिनकी अरेंज मैरिज के बाद ज़िंदगी बिल्कुल नार्मल नहीं रहती. रिश्ते में आई दूरियों के बीच रानी की ज़िंदगी में एक नए लड़के नील की एंट्री होती है और यहीं से कहानी में ट्विस्ट शुरू होते हैं. एक मर्डर केस सामने आता है, जिसमें हर कोई सोच में पड़ जाता है कि असली कातिल कौन है. फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है जिसे देखने के बाद लंबे समय तक आप सोचते रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 8.1 की IMDb रेटिंग वाली सुपरहिट फिल्म, 2 घंटे 33 मिनट की कहानी ने लूट ली महफ़िल, इस ओटीटी पर मौजूद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile