क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘गुल्लक’, इस कॉमेडी सीरीज के आगे सब लगने लगेंगे फीके, IMDb ने भी दे दी 9 की रेटिंग
TVF यानी ‘द वायरल फीवर’ ने अब तक कई ऐसी वेब सीरीज़ बनाई हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. चाहे गांव की सादगी और लाइफ स्टाइल को दर्शाती पंचायत हो, मिडिल क्लास परिवार की छोटी-बड़ी परेशानियों को दिखाती गुल्लक या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं की जिंदगी को बयां करती द एस्पिरेंट्स हो, हर शो अपनी कहानी से जुड़ाव महसूस कराता है. टीवीएफ की खासियत यही है कि उसकी कहानियां सीधे दिलों को छू जाती हैं. कभी इमोशनल कर देती हैं तो कभी चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. इन्हीं सीरीज़ में से एक के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं जो छात्रों की पढ़ाई और संघर्ष से जुड़े उन दिनों की यादें ताजा कराती है.
SurveyIMDb पर 9 की रेटिंग पाने वाली सीरीज़
यह सीरीज़ और कोई नहीं बल्कि ‘कोटा फैक्ट्री’ है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. IIT, JEE और NEET जैसी मुश्किल परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के जीवन को बारीकी से दिखाती यह सीरीज़ भारत के शिक्षा केंद्र माने जाने वाले कोटा शहर पर आधारित है. यहां आने वाले छात्र अपने सपनों का बोझ उठाते हैं और हर दिन मेहनत और चुनौतियों से जूझते हैं. सीरीज़ का हर एपिसोड छात्रों की भावनाओं, संघर्ष और दबाव को गहराई से दिखाता है.
सीरीज की कास्ट और कहानी
इस शो में जितेंद्र कुमार, एहसास चन्ना, मयूर मोरे, उर्वी शर्मा और नवीन कस्तूरिया जैसे कलाकार नजर आते हैं. कहानी वैभव नाम के छात्र की है, जो इटारसी से कोटा आता है और आईआईटी में एंट्री लेने के लिए यहां के कोचिंग सेंटर में दाखिला लेता है. सीरीज़ यह दिखाती है कि कैसे देशभर से आने वाले छात्र यहां इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी करते हुए मानसिक और भावनात्मक दबाव का सामना करते हैं, लेकिन इसी के साथ-साथ हर एपिसोड में कुछ हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को खूब हंसाते हैं. इसका सबसे खास पहलू यह है कि इसे ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में पेश किया गया है, जिससे छात्रों की जिंदगी के मुश्किल और नीरस पहलुओं को और गहराई से महसूस कराया गया है.
अब तक कितने आए इतने सीज़न
कोटा फैक्ट्री के अब तक तीन सीज़न रिलीज हो चुके हैं और सभी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. हर सीज़न में कुल 5 एपिसोड हैं. दर्शक इसके चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 2026 में दर्शकों को देखने को मिल सकता है. इस शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि IMDb पर इसे 9 की जबरदस्त रेटिंग मिली है और इसे टीवीएफ की बेस्ट सीरीज़ में गिना जाता है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile