2018 में आई सबसे खतरनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, दिमाग फाड़ है सस्पेंस, IMDb ने दे दी 8.3 की रेटिंग

2018 में आई सबसे खतरनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, दिमाग फाड़ है सस्पेंस, IMDb ने दे दी 8.3 की रेटिंग

आज के दौर में देखा जाए तो फिल्मों का मज़ा लेने के लिए अब सिनेमाघर जाना ज़रूरी नहीं रह गया है. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स पर इतना ज़्यादा कंटेंट उपलब्ध है कि देखने वाले की पसंद कभी खत्म नहीं होती. रोमांस, कॉमेडी और हॉरर जैसे जॉनर्स में तो आपने अनगिनत फिल्में देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी साइको थ्रिलर के बारे में बता रहे हैं, जिसका आइडिया बॉलीवुड में बेहद कम देखने को मिला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

2018 में रिलीज़ हुई थी ये फिल्म

विष्णु विशाल की यह फिल्म करीब 7 साल पहले रिलीज़ हुई थी, लेकिन आज भी इसका मुक़ाबला करने वाली फिल्में बहुत कम हैं. इसकी सफलता को देखते हुए कई भाषाओं में इसके रीमेक बनाए गए, हालांकि उनमें से कोई भी इसकी बराबरी नहीं कर पाया. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार विष्णु विशाल भले ही हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘आर्यन’ की वजह से चर्चा में हों, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘रत्सासन’ ने ही दी.

कहानी किस बारे में है?

कहानी की शुरुआत दो बुज़ुर्गों से होती है, जिन्हें 15 वर्ष की लड़की संयुक्ता का शव मिलता है, जिसकी बेहद क्रूरता से हत्या की गई होती है. अरुण कुमार, जो दिमागी रोगियों पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहता था, पारिवारिक दबाव और अपने पुलिस अधिकारी बहनोई की मदद से तमिलनाडु पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी शुरू करता है. वह अपनी बहन कोकिला, उनके पति डॉस और भांजी अम्मू के साथ रहता है. अम्मू से जुड़े एक स्कूल हादसे के बाद अरुण उसकी टीचर विजी से मिलता है और समय के साथ-साथ वह उनसे और उनकी भतीजी कायल (जो सुन-बोल नहीं सकती) से नज़दीक हो जाता है.

इसी बीच अरुण को अमुधा नाम की एक लड़की के गुमशुदा होने का केस मिलता है. जांच के दौरान उसे पता चलता है कि इस मामले की कई बातें संयुक्ता की हत्या से मिलती-जुलती हैं, खासकर वह डरावनी गुड़िया, जो दोनों घटनाओं को जोड़ती है. आगे बढ़ते हुए कहानी कई अप्रत्याशित और रोमांचक मोड़ लेती है.

फिल्म के कई रीमेक बने

तमिल में बनी इस फिल्म को हिंदी में ‘कटपुतली’ के रूप में एडॉप्ट किया गया था, जिसमें अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य किरदार निभाए. तेलुगू में इसका रीमेक ‘रक्षासुडु’ नाम से रिलीज़ हुआ. ओरिजिनल ‘रत्सासन’ में विष्णु विशाल और अमाला पॉल ने लीड रोल किए थे. फिल्म की कहानी इसलिए भी आकर्षक है क्योंकि जांच के दौरान कई मौकों पर अरुण कातिल के बेहद पास पहुंच जाता है, लेकिन हर बार वह बच निकलता है.

कहां देखें

2018 में रिलीज़ हुई इस साइको थ्रिलर की IMDb रेटिंग 8.3 है. यह फिल्म जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 16 मिनट की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, बॉक्स ऑफिस फ्लॉप ने ओटीटी पर जमा रखा है कब्ज़ा, IMDb रेटिंग इतनी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo