8.1 की IMDb रेटिंग वाली सुपरहिट फिल्म, 2 घंटे 33 मिनट की कहानी ने लूट ली महफ़िल, इस ओटीटी पर मौजूद

8.1 की IMDb रेटिंग वाली सुपरहिट फिल्म, 2 घंटे 33 मिनट की कहानी ने लूट ली महफ़िल, इस ओटीटी पर मौजूद

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी कहानी सीधे दिल में उतरकर लंबे समय तक असर छोड़ जाती है. करीब 18 साल पहले रिलीज़ हुई एक ऐसी ही फिल्म ने अपनी भावुक कहानी से दर्शकों में देशभक्ति का जज़्बा भर दिया था और साथ ही आंखें नम भी कर दी थीं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान स्टारर ‘चक दे इंडिया’ की.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

साल 2007 में आई ‘चक दे इंडिया’ भारतीय सिनेमा की एक प्रेरणादायक और यादगार फिल्म मानी जाती है. शिमित अमीन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. मूवी में शाहरुख खान भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान के किरदार में नजर आए थे.

कैसी है कहानी

यह फिल्म सिर्फ खेलकूद की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें देशप्रेम, महिला सशक्तिकरण और खोए हुए सम्मान को वापस पाने की संवेदनशील यात्रा भी दिखाई गई है. कबीर खान भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कैप्टन होता है, लेकिन एक मैच हारने के बाद उस पर देश से गद्दारी का आरोप लग जाता है. समाज द्वारा तिरस्कार झेलने के बाद वह सब कुछ खो देता है. कई साल बाद वह भारतीय महिला हॉकी टीम की कोचिंग संभालता है, ताकि न सिर्फ टीम को जीत दिला सके बल्कि अपना खोया हुआ सम्मान भी हासिल कर सके.

महिला टीम में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आई खिलाड़ी शामिल होती हैं, जिनकी अपनी-अपनी चुनौतियाँ, पहचान और सपने हैं. शुरुआत में टीम में अनुशासन की कमी और आपसी मतभेदों के कारण संघर्ष देखने को मिलता है. क्षेत्रीय भेदभाव भी उनके बीच दीवार बनकर खड़ा रहता है.

यह भी पढ़ें: 12 एपिसोड वाली खूंखार सीरीज, देख सिहर जाएगी आत्मा, पहले ही एपिसोड से शुरू हो जाता है मौत का खेल

कबीर खान की कठोर ट्रेनिंग और प्रेरणा टीम को धीरे-धीरे एकजुट करती है, जिसके बाद खिलाड़ी विश्व हॉकी चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. फिल्म की कहानी ने दर्शकों को भावनाओं से जोड़ दिया था, खासकर क्लाइमैक्स में जब शाहरुख खान का किरदार फूटकर रोता है, तो यह सीन दर्शकों को अंदर तक छू जाता है.

फिल्म की कास्ट

फिल्म में शिल्पा शुक्ला, विद्या मालवड़े, सागरिका घाटगे, चित्राशी रावत, तान्या अबरोल, सीमा आजमी, निशा नायर, अंजन श्रीवास्तव और जावेद खान अमरोही ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई थीं.

कहां देखें

शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था. IMDb के अनुसार, ‘चक दे इंडिया’ कुल 32 अवॉर्ड जीत चुकी है और इसकी IMDb रेटिंग 10 में से 8.1 है. अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करके जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 के भौकाल से पहले जरूर देखें ये 6 वेब सीरीज, भूल जाएंगे ‘गुड्डू पंडित’ की गुंडई

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo