हंसी का पटाखा है 1 घंटे 56 मिनट की ये फिल्म, IMDb ने दी है 8.5 की तगड़ी रेटिंग, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज़

हंसी का पटाखा है 1 घंटे 56 मिनट की ये फिल्म, IMDb ने दी है 8.5 की तगड़ी रेटिंग, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज़

मलयालम एक्टर Sharaf U Dheen की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द पेट डिटेक्टिव’ अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल दर्शकों के बीच दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी और अपने सस्पेंस, कॉमेडी और हल्के-फुल्के मनोरंजन की वजह से दर्शकों में चर्चा का विषय बनी रही. कहानी एक युवा जासूस की है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब मामूली मामलों की जगह उसे खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ता है. 1 घंटे 56 मिनट की इस फिल्म को IMDb ने 8.5 की तगड़ी रेटिंग दी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म की कहानी क्या है

फिल्म में शराफ़ यू धीन, टोनी जोस अलूला के किरदार में नज़र आते हैं, जो अपनी पसंद की लड़की कैकयी मेनन का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. खुद को साबित करने के लिए टोनी अपने पिता की जासूसी एजेंसी में शामिल होता है. शुरुआत में उसे सिर्फ पालतू जानवरों से जुड़े केस दिए जाते हैं, लेकिन जल्द ही वो एक अपहरण और इंटरनेशनल स्मगलिंग से जुड़ी गंभीर परिस्थिति में फंस जाता है. इस सफर में इंस्पेक्टर रजत की दखलअंदाज़ी उसकी मुश्किलों को और बढ़ा देती है.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में विनायकन, विनय फ़ोर्ट, अनुपमा परमेश्वरन, श्याम मोहन, जोमोन ज्योथिर, भगत मैनुअल, विजय राघवन और रंजी पनिकर जैसे कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने कहानी में अलग तरह का ड्रामा और हास्य जोड़ा है.

इस फिल्म का निर्देशन प्रनीश विजयन ने किया है, जिन्होंने जय विष्णु के साथ मिलकर इसकी कहानी और प्लॉट भी लिखा है. यह फिल्म शराफ़ यू धीन के प्रोडक्शन डेब्यू को भी दर्शाती है, जहां वे गोकुलम गोपालन के साथ संयुक्त निर्माता हैं. म्युज़िक का ज़िम्मा राजेश मुरुगेशन ने संभाला है.

ओटीटी रिलीज़ डेट

फिल्म के सिनेमाघरों में एक सफल रन के बाद अब द पेट डिटेक्टिव 28 नवंबर 2025 से ZEE5 पर उपलब्ध होगी. यानि मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब उन दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होगी, जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था. अब चाहे हंसी हो, एक्शन या रोमांस, टोनी की इस रोमांचक जासूसी कहानी से दर्शक इन सबका आनंद अपने घर के आराम में उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 के बनराकस-बिनोद के जलवे से पहले ही देख लें TVF की ये 5 वेब सीरीज, गिर गिर कर हँसेगा पूरा परिवार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo