टोरेटो ने लान्च किया ‘व्हिज़- वाटरप्रूफ हैडसेट इन-बिल्ट मैमोरी के साथ

HIGHLIGHTS

आधुनिक एवं पोर्टेबल डिजिटल उत्पादों में अग्रणी टोरेटो ने अपने नए वाटरप्रूफ वायरलैस हैडसेट ‘व्हिज़’ का लान्च किया है। ये लाईटवेट ईयरफोन बेहद फ्लेक्सिबल हैं और 200mAh बैटरी तथा 8 घण्टे तक के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं।

टोरेटो ने लान्च किया ‘व्हिज़- वाटरप्रूफ हैडसेट इन-बिल्ट मैमोरी के साथ

आधुनिक एवं पोर्टेबल डिजिटल उत्पादों में अग्रणी टोरेटो ने अपने नए वाटरप्रूफ वायरलैस हैडसेट ‘व्हिज़’ का लान्च किया है। ये लाईटवेट ईयरफोन बेहद फ्लेक्सिबल हैं और 200mAh बैटरी तथा 8 घण्टे तक के बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। 
 
शानदार फीचर्स से युक्त नया व्हिज़ हैडसेट वायरलैस, आरामदायक और वाटरप्रूफ है, जो खेल प्रेमियों के लिए खासतौर पर बेहद अनुकूल है। आप स्विमिंग, जागिंग के दौरान इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके मल्टी फंक्शनल बटन के साथ आप अपनी डिवाइस में पिछले डायल किए  नंबर को आसानी से रीडायल कर सकते हैं। यह 8 जीबी इन-बिल्ट मैमोरी के साथ आता है, आप चाहे कहीं पर भी हों अपने स्मार्टफोन या म्युज़िक प्लेयर के ज़रिए आसानी से म्युज़िक या आडियो फाईल प्ले कर सकते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिवाइस 2.40GHz -2.48GHz की फ्रिक्वेंसी रेंज के साथ आती है जो 10 मीटर तक की दूरी पर भी काम कर सकती है। 54*48*30mm साइज़ के साथ यह 4.2 ब्लूटुथ वर्जन और सभी MP3/WMA/WAV/APE/FLAC फाइलों को सपोर्ट करती है। यह हैडसेट  1 साल की वारंटी के साथ आता है।

मुख्य फीचर्सः

ये ईयरफोन न केवल वाटरप्रूफ है बल्कि शानदार आडियो परफोर्मेन्स देता हैं। आप 1 मीटर तक की गहराई में भी संगीत का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 
सीधे हैडसेट से म्युज़िक प्ले करिए

8 जीबी इन बिल्ट मेमोरी के साथ आप कहीं पर भी अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं और इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की भी ज़रूरत नहीं। सीधे ईयरफोन से म्युज़िक प्ले कीजिए और संगीत का लुफ्त उठाइए। 

ज़बरदस्त बैटरी बैकअपः

सिर्फ 1 घण्टा चार्ज करके 8 घण्टे तक नान-स्टाप संगीत का लुफ्त उठा सकते है। व्हिज़ 200mAh के बैटरी आउटपुट के सथ आता है और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पाइन्ट को सपोर्ट करता है। 

कीमत और उपलब्धताः 

टोरेटो व्हिज़ क्लासिक ब्लैक कलर में 3,999/-रु की आकर्षक कीमत पर देश भर के रीटेल स्टोर्स और अग्रणी ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। 

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo