तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के बाद सारेगामा ने लॉन्च किया ‘कारवां मिनी मराठी’

तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के बाद सारेगामा ने लॉन्च किया ‘कारवां मिनी मराठी’
HIGHLIGHTS

'कारवां मिनी मराठी' पर आपको मिलेंगे सदाबहार 351 मराठी गाने

पहले से लोड हैं लता, ऊषा, सुमन के गाने

ब्लुटूथ स्पीकर के रूप में भी काम करता है 'कारवां मिनी मराठी'

कारवां मिनी तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली की शानदार सफलता के बाद, सारेगामा कंपनी ने मराठी संगीत के अपने विशाल भंडार के साथ 'कारवां मिनी मराठी' लॉन्च किया है।

'कारवां मिनी मराठी' पर आपको सदाबहार 351 मराठी गाने सुनने को मिलेंगे। ये प्रीलोडेड गाने लता मंगेशकर, सुमन कल्याणपुर, पं. हृदयनाथ मंगेशकर, ऊषा मंगेशकर, आशा भोसले, सुधीर फड़के, सुरेश वाडेकर, जयवंत कुलकर्णी, सुलोचना चव्हाण, महेंद्र कपूर, डॉ. वसंतराव देशपांडे, पंडित शरद जंभेकर, हेमंता मुखर्जी, चंद्रकांत काले जैसे मशहूर गायकों के होंगे। इनके अलावा अन्य महान गायकों के गाने भी आप सुन सकेंगे।

पहले से लोड किए गए ये गाने सदाबहार मराठी फिल्म, लोक गीत और सुगम संगीत का एक शानदार संयोजन हैं।

'कारवां मिनी मराठी' ब्लूटूथ स्पीकर के रूप में भी काम करता है। इसमें आपको एफएम/एएम रेडियो की भी सुविधा मिलेगी और आप अपने पसंदीदा स्टेशन को सुन सकेंगे। इसके अलावा श्रोता इसे अपने यूएसबी में प्लग-इन करके निजी संगीत संग्रह का आनंद भी ले सकते हैं। यह ऑक्स इन/ऑक्स आउट फ़ीचर को भी सपोर्ट करता है। पहले से लोड किए गए गीतों को इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है और यह बिना विज्ञापन वाले होते हैं। 'कारवां मिनी मराठी' में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की सुविधा है और आप इस पर 4-5 घंटे तक लगातार संगीत का सहज अनुभव ले सकेंगे। यह पूरे भारत में 6 महीने की वारंटी के साथ मिलता है।

प्रोडक्ट के बारे में सारेगामा इंडिया के एमडी श्री विक्रम मेहरा ने बताया, “हमने अब तक कारवां मिनी के विभिन्न क्षेत्रीय संस्करण लॉन्च किए हैं और मराठी संस्‍करण की लंबे समय से काफी मांग थी। इसमें सदाबहार मराठी फिल्म, लोक गीत और सुगम संगीत शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि सभी मराठी संगीत प्रेमी इस प्रोडक्ट का आनंद लेंगे। ”

'कारवां मिनी मराठी' की कीमत 2590 रुपए है। यह www.saregama.com , amazon.in flipkart.com और आपकी निकटतम रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo