प्लांट्रोनिक्स ने भारत में लॉन्च की नई वायरलैस हैडसेट सीरीज़

HIGHLIGHTS

आडियो एवं कम्युनिकेशन उद्योग में अग्रणी प्लांट्रोनिक्स ने भारत में त्योहारों की शुरूआत के मौके पर उत्पादों की नई सीरीज़ बैकबीट फिट और बैकबीट गो पेश की है। संगीत हो या फोन काल, ये उत्पाद उपभोक्ताओं को आडियो का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।

प्लांट्रोनिक्स ने भारत में लॉन्च की नई वायरलैस हैडसेट सीरीज़

आडियो एवं कम्युनिकेशन उद्योग में अग्रणी प्लांट्रोनिक्स ने भारत में त्योहारों की शुरूआत के मौके पर उत्पादों की नई सीरीज़ बैकबीट फिट और बैकबीट गो पेश की है। संगीत हो या फोन काल, ये उत्पाद उपभोक्ताओं को आडियो का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। 
रनर्स, फिटनैस प्रेमी, छात्र और सभी सक्रिय लोग नए बैकबीट फिट और बैकबीट गो का लाभ उठा सकते हैं। अपने आलवेज़ अवेयर फीचर के साथ प्लांट्रोनिक्स उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करता है। ये वायरलैस हैडसेट मुलायम और फ्लेक्सिबल ईयरबड के साथ आते हैं जो आसानी से आपके कान में फिट हो जाते हैं, साथ ही बेहद स्टाइलिश, सुरक्षित और आरामदायक भी हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

उपभोक्ता अपने स्टाइल, अपनी पसंद के अनुसार प्लांट्रोनिक्स की नई रेंज में से अपने लिए हैडसेट चुन सकते हैं। प्लांट्रोनिक्स के उत्पादों को इनकी बेहतरीन गुणवत्ता और टिकाउपन के लिए जाना जाता है। 

बैकबीट फिट 2100 और 3100 – प्लांट्रोनिक्स ने वायरलैस स्पोर्ट्स ईयर बड पेश किए हैं, जो किफ़ायती दामों पर बेहतरीन रंगों, स्टाइल का शानदार संयोजन हैं और उपभोक्ता को सुरक्षित एवं आरामदायक अहसास देते हैं। वायरलैस ईयरबड बेहद टिकाउ और वाटरप्रूफ भी हैं। 
बैकबीट फिट 350- ये वायरलैस स्पोर्ट्स ईयरबड बेहद हल्के हैं और वर्कआउट के दौरान बहुत आरामदायक अहसास देते हैं। 
बैकबीट गो 810- ये शानदार हैडफोन 22 घण्टे तक का लिसनिंग टाईम देते हैं तो अब आप चाहे कहीं भी जाएं अपने साथ इन्हें लेकर जा सकते हैं और शानदार ऑडियो अनुभव पा सकते हैं। 

बैकबीट गो का हर नया प्रोडक्ट बेहद आरामदायक और सहज है, जो किफ़ायती दामों पर ऑडियो का शानदार अनुभव प्रदान करता है। 

कीमत और उपलब्धताः

ये प्रोडक्ट देश भर में राशि परिफरल्स के ऑथराइज़ड वितरकों के पास उपलब्ध हैं। आकर्षक रंगों में 
उपलब्ध इन प्रोडक्ट्स की कीमत हैः 
बैकबीट फिट 2100- 8100 रु, ब्लैक, ग्रे, ब्लू, लावा ब्लैक कलर
बैकबीट फिट 3100- 11990 रु; ब्लैक और ग्रे कलर
बैकबीट फिट 350- 6490 रु, ब्लैक/ ग्रे, ग्रे/ बोन और ग्रे/ ब्लू कलर
बैकबीट गो 810- 11990 रु, ग्रेफाईट ब्लैक, नेवी ब्लू और बोन व्हाईट कलर

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo