नया जेब्रा इलीट वायरलेस इयरबड्स लॉन्च

HIGHLIGHTS

'इलीट 65 टी' को स्थिर वॉयरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा सबसे अच्छी वॉयस गुणवत्ता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

नया जेब्रा इलीट वायरलेस इयरबड्स लॉन्च

अपनी वायरलेस श्रृंखला का विस्तार करते हुए डेनमार्क की कंपनी जेब्रा की सहयोगी कंपनी जीएन नेटकॉम ने गुरुवार को 'इलीट 65 टी' ट्र वायरसेल ईयरबड्स भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ 15 घंटे है (क्रेडल के साथ) तथा इसे आवाज के अनुभव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

'इलीट 65 टी' को स्थिर वॉयरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा सबसे अच्छी वॉयस गुणवत्ता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। 

ये ईयरबड्स 'जेब्रा साउंडप्लस' एप के माध्यम से म्यूजिक इक्विलाइजर प्रयोग से वैयक्तिकृत संगीत अनुभव प्रदान करते हैं। 

इस डिवाइस का वजन बेहद हल्का है, जो दीर्घकालिक सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है तथा एक बार चार्ज करने पर यह 5 घंटों तक चलती है। 

यह डिवाइस सभी प्रमुख वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जिसमें अमेजन एलेक्सा भी शामिल है। 

जेब्रा मोबाइल फीचर को जोड़नेवाली पहली कंपनी है, जो सीधे ईयरबड्स से एलेक्सा को एक्सेस करने की सुविधा देती है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo