डिटेल ने नए साल में आपकी पार्टी के जश्न के लिए ट्रॉली स्पीकर की नई रेंज पेश की

डिटेल ने नए साल में आपकी पार्टी के जश्न के लिए ट्रॉली स्पीकर की नई रेंज पेश की
HIGHLIGHTS

विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, एक्सेसरीज और टीवी ब्रांड बनाने वाली कंपनी डिटेल ने अपने स्पीकर्स में दो नए उत्पाद शामिल करने की घोषणा की— थंप और थंडर ट्रॉली स्पीकर्स

ये ट्रॉली स्पीकर डिटेल की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ई—कॉमर्स प्लेटफॉर्म— फ्लिपकार्ट तथा पेटीएम मॉल पर क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में उपलब्ध हैं

विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, एक्सेसरीज और टीवी ब्रांड बनाने वाली कंपनी डिटेल ने अपने स्पीकर्स में दो नए उत्पाद शामिल करने की घोषणा की— थंप और थंडर ट्रॉली स्पीकर्स। ये ट्रॉली स्पीकर डिटेल की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ई—कॉमर्स प्लेटफॉर्म— फ्लिपकार्ट तथा पेटीएम मॉल पर क्रमश: 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में उपलब्ध हैं। 

थंप और थंडर क्रमश: 6Ω और 6.2Ω के साथ 70 आरएमएस तथा 100 आरएमएस आउटपुट पावर से लैस हैं। दोनों स्पीकर्स में 12V/4500mAh और 12V/7000 mAh बैटरी लगी हुई है और प्रत्येक की फ्रिक्वेंसी 40Hz~20KHz है। दोनों ट्रॉली स्पीकर्स में एफएम फ्रिक्वेंसी 87.50 – 108.00 Mhz और इनपुट 100-240V 50/60Hz है जबकि ये 80db के सिग्नल नॉयस और 45db की आइसोलेशन सेंसिटीविटी से भी लैस हैं। 

नए साल का जश्न पार्टियों और धूमधड़ाके से मनाया जाता है। इसी मौके पर कुछ लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुक्त होकर किसी नई जगह का आनंद उठाने जाते हैं, वहीं कुछ लोग घर पर ही रहकर खुशनुमा माहौल में समय बिताना चाहते हैं। दोनों ट्रॉली स्पीकर इन्हीं खास परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये स्पीकर अधिक लोगों के समूह के लिए उपयुक्त हैं जबकि कहीं बाहर जाकर पार्टी करने वालों को पूरी आजादी के साथ मौज—मस्ती करने का मौका देते हैं। आप अपने प्रियजनों को भी ये स्पीकर बतौर तोहफा दे सकते हैं। नए साल के आॅफर के तहत डिटेल 28 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक ट्रॉली स्पीकर खरीदने वाले अपने ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट भी दे रही है। 

इस मौके पर डिटेल के संस्थापक और एमडी योगेश भाटिया ने कहा, 'ट्रॉली स्पीकरों की अपनी नई रेंज पेश करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये स्पीकर हजारों ग्राहकों को ध्यान रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन और विकसित किए गए हैं। ये स्पीकर हैंडल और कैस्टर व्हील के जरिये पोर्टेबल बनाए गए हैं जिससे इन्हें कहीं ले जाना—लाना आसान हो जाता है और आपको बाग—बगीचों, शादी समारोह या यात्रा के दौरान संगीत का भरपूर आनंद उठाने का अवसर मिलता है।' 

ग्राहक इन पोर्टेबल स्पीकर को अपने गीत—संगीत कार्यक्रमों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें वायरलेस माइक्रोफोन भी लगे होते हैं। डिटेल थंडर दो स्पीकरों को ब्लूटूथ के जरिये एक साथ कनेक्ट करने के लिए टीडल्यूएस फंक्शन को भी सपोर्ट करता है और यह आउटडोर मनोरंजन के लिए एक शानदार फीचर है। 

थंप और थंडर की विस्तृत विशेषताएं

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo