WhatsApp का जबरदस्त फीचर..बिना किसी को जोड़े बना पाएंगे ग्रुप, जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. यह अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अब कंपनी एक नए और दिलचस्प फीचर पर काम कर रही है. इससे आप बिना किसी कॉन्टैक्ट, मेंबर, या दोस्त को जोड़े ग्रुप बना सकेंगे. यह फीचर ग्रुप चैट्स को पहले से कहीं ज्यादा फ्लेक्सिबल और प्रोडक्टिव बनाने का वादा करता है.
Surveyबिना कॉन्टैक्ट्स के WhatsApp ग्रुप्स
WhatsApp जल्द ही यूजर्स को बिना कॉन्टैक्ट्स जोड़े ग्रुप बनाने की सुविधा देगा. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के साथ आप ग्रुप बना सकते हैं और बाद में ग्रुप लिंक या इनवाइट के जरिए लोगों को जोड़ सकते हैं.
शुरू में ग्रुप में सिर्फ आप ही एडमिन और मेंबर होंगे, जिससे आपको ग्रुप सेटअप और कंटेंट शेयरिंग की पूरी आजादी मिलेगी. यह फीचर Android के लिए WhatsApp 2.25.14.12 बीटा वर्जन में देखा गया है. माना जा रहा है कि यह जल्द ही स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
यह अपडेट ग्रुप बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है. खासकर उन लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद है जो पहले कॉन्टैक्ट्स जोड़ने की बाध्यता को समय लेने वाला प्रोसेस मानते हैं. इससे WhatsApp ग्रुप्स न सिर्फ चैटिंग के लिए बल्कि फाइल स्टोरेज, कॉलेबोरेशन और कम्युनिटी बिल्डिंग के लिए भी ज्यादा उपयोगी हो जाएंगे.
अभी क्या WhatsApp ग्रुप बनाने की व्यवस्था
मौजूदा तरीके में WhatsApp ग्रुप बनाने के लिए आपको कम से कम एक कॉन्टैक्ट जोड़ना पड़ता है. इसके लिए WhatsApp ओपन करें और Chats सेक्शन में जाएं. इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में New Chat आइकन पर टैप करें और New Group के ऑप्शन को चुनें.
इसके बाद कम से कम एक कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें, ग्रुप का नाम, फोटो, और डिस्क्रिप्शन सेट करें, फिर ग्रुप बनाएं. लेकिन, नया फीचर इस प्रोसेस को बदल देगा. नए फीचर के लॉन्च होने के बाद ग्रुप बनाते समय आपको कोई कॉन्टैक्ट जोड़ने की जरूरत नहीं होगी. आप केवल ग्रुप बनाकर शुरू कर सकते हैं.
ग्रुप बनने के बाद Invite via Link ऑप्शन से एक यूनिक लिंक जनरेट करें. इस लिंक को WhatsApp ईमेल या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करें. लोग लिंक पर क्लिक करके ग्रुप जॉइन कर सकते हैं. आप एडमिन के तौर पर मेंबर्स को अप्रूव, रिमूव या मैनेज कर सकते हैं. आफके पास लिंक को रीसेट या डिसेबल करने का ऑप्शन भी होगा, ताकि अनचाहे मेंबर्स को रोका जा सके.
WhatsApp के नए ग्रुप क्रिएट फीचर के फायदे
अधिक फ्लेक्सिबिलिटी: आप ग्रुप पहले बना सकते हैं और बाद में अपने हिसाब से मेंबर्स जोड़ सकते हैं. यह वर्क प्रोजेक्ट्स, इवेंट प्लानिंग, या कम्युनिटी ग्रुप्स के लिए बेहद उपयोगी है.
मल्टीपर्पस यूज: WhatsApp ग्रुप्स अब सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रहेंगे. आप इनमें मीडिया फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, लिंक्स, और अन्य कंटेंट स्टोर कर सकते हैं, जैसे WhatsApp का Message Myself फीचर.
प्रोडक्टिविटी बूस्ट: यह फीचर ग्रुप्स को एक मिनी-क्लाउड या कॉलेबोरेशन प्लेटफॉर्म की तरह काम करने देता है, जो Slack, Google Drive, या Telegram की तरह है.
नए टूल्स: WaBetaInfo के अनुसार, WhatsApp ग्रुप चैट्स के लिए नए टूल्स लाएगा, जैसे बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, मेंबर रोल्स, और ग्रुप सेटिंग्स.
प्राइवेसी कंट्रोल: ग्रुप लिंक को रिवोक या एक्सपायरी डेट सेट करके आप प्राइवेसी सुनिश्चित कर सकते हैं.
यह फीचर WhatsApp को Telegram और Discord जैसे प्लेटफॉर्म्स के करीब लाता है, जहां यूजर्स बिना कॉन्टैक्ट्स के पब्लिक या प्राइवेट ग्रुप्स बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile