WhatsApp ग्रुप से कॉल तक में बदलाव, कंपनी ने बदल दिया सबकुछ, फटाफट जान लें नए अपडेट्स
WhatsApp सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर के अरबों यूजर्स करते हैं. WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट रोलआउट किया है. WhatsApp का यह अपडेट ग्रुप चैट्स, वॉयस-वीडियो कॉल्स, और चैनल इंटरैक्शंस को पहले से कहीं बेहतर बना देगा
SurveyWhatsApp का कहना है, “वह हर वक्त नए फीचर्स और अपडेट्स लाता रहता है और कई बार ये यूजफुल टूल्स आपकी नजर से चूक जाते हैं.” अब WhatsApp रेगुलर राउंडअप्स शेयर करेगा ताकि आपको हर नई चीज की खबर मिले. आइए आपको बताते हैं WhatsApp के नए अपडेट के बाद यूजर्स के लिए क्या-क्या बदलेगा.
ग्रुप चैट में बदलाव
ऑनलाइन इंडिकेटर (ग्रुप चैट्स): अब ग्रुप के नाम के नीचे रियल-टाइम में दिखेगा कि कितने लोग ऑनलाइन हैं. इससे आपको ग्रुप में चहल-पहल का फटाफट पता चल जाएगा.
हाइलाइट नोटिफिकेशंस: नया ‘Notify for’ सेटिंग—‘Highlights’ चुनें (@mentions, रिप्लाई या सेव्ड कॉन्टैक्ट्स के मैसेज) या ‘All’. अब सिर्फ जरूरी नोटिफिकेशंस पर फोकस कर सकते हैं.
चैट्स में इवेंट्स: पर्सनल चैट में इवेंट सेट कर सकते हैं. RSVP में ‘Maybe’ ऑप्शन मिलेगा. प्लस-वन इनवाइट, स्टार्ट-एंड टाइम और चैट में पिन करने की सुविधा भी मिलेगी. इससे डेट प्लान करना आसान हो गया.
टैपेबल रिएक्शन्स: मैसेज पर रिएक्शन्स देखें और मौजूदा रिएक्शन पर टैप करके वही भेजें. इससे आपको दोबारा रिएक्शन को मेन्यू से सेलेक्ट नहीं करना होगा.
iPhone पर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग: अटैचमेंट मेन्यू में ‘Scan Document’ से डायरेक्ट स्कैन और शेयर. यानी पेपरवर्क का झंझट खत्म.
iPhone पर डिफॉल्ट ऐप: iOS यूज़र्स Settings > Default Apps से WhatsApp को डिफॉल्ट मैसेजिंग/कॉलिंग ऐप बना सकते हैं.
कॉल्स: वीडियो और वॉयस में नए फीचर्स
पिंच टू जूम (वीडियो कॉल्स): iPhone यूजर्स वीडियो कॉल में पिंच करके खुद का या दूसरों का वीडियो जूम इन-आउट कर सकते हैं. इससे हर डिटेल साफ दिखेगी.
बेहतर कॉल क्वालिटी: नई रूटिंग टेक से वीडियो कॉल्स स्मूद और रिलायबल होंगी. ड्रॉप कॉल्स और फ्रीज़िंग कम होगी और बैंडविड्थ डिटेक्शन से HD क्वालिटी जल्दी मिलेगी.
वीडियो नोट्स: चैनल एडमिन्स अब 60 सेकंड तक के वीडियो अपडेट्स रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं. यह चैट्स की तरह आसान है.
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स: चैनल्स में वॉयस मैसेज की लिखित समरी देखें. ऑडियो सुनना मुमकिन न हो तो भी अपडेट मिस नहीं होगा.
QR कोड फॉर चैनल्स: एडमिन्स अब यूनिक QR कोड जेनरेट कर सकते हैं—चैनल लिंक शेयर करना और फॉलोअर्स बढ़ाना इससे आसान हो जाएगा.
ये फीचर्स धीरे-धीरे रोलआउट होंगे और अगले कुछ हफ्तों में Android और iOS यूजर्स तक पहुंच जाएंगे. यानी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile