WhatsApp Image नहीं जाएगी गलत कांटेक्ट पर, एक नया फ़ीचर लाने की चल रही तैयारी

WhatsApp Image नहीं जाएगी गलत कांटेक्ट पर, एक नया फ़ीचर लाने की चल रही तैयारी
HIGHLIGHTS

WhatsApp ने अपनी iOS आधारित ऐप को कर लिया है अपडेट

WhatsApp नए इमेज शेयरिंग फीचर पर कर रहा है काम

Android WhatsApp Beta उपलब्ध होगा फीचर

यह आम बात है कि आप गलती से अपने WhatsApp इमेज को गलत कांटेक्ट से शेयर कर देते हैं। अगर आपसे यह गलती अक्सर होती है तो अब चिंता की ज़रुरत नहीं है। व्हाट्सप्प इसी पर काम करा रहा यही और जल्द ही एक नया इमेज शेयरिंग फीचर ला सकता है। इस समय जब आप WhatsApp contact, से अपनी इमेज शेयर करते हैं तो ऐप टॉप लेफ्ट कार्नर पर कांटेक्ट की तस्वीर दिखता है जिसे आप इमेज भेजने वाले हैं।

वहीँ आपको edit और modify image का ऑप्शन भी मिलता है। हालंकि इस फीचर के आने से WhatsApp में recepient का नाम कैप्शन में आएगा जिससे यूज़र्स को रेसीपियंट की पुष्टि हो जाए। यह फीचर WhatsApp Beta पर Android version 2.19.173 और इसके बाद के इंस्टालेशन के लिए हैं।

WABetaInfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp का यह नया फीचर इंडिविजुअल कांटेक्ट और ग्रुप कांटेक्ट, दोनों के लिए ही है। खास बात यह है कि यह फीचर WhatsApp Beta पर Android यूज़र्स के लिए है और जल्द ही यह कंपनी की खास ऐप पर भी मिलेगा। वहीँ यह नया फीचर WhatsApp's iOS पर कब आएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

इसके साथ ही WhatsApp ने अपने iOS app को भी अपडेट कर दिया है। इस नए अपडेट से अब यूज़र्स अपने iPhones के नोटिफिकेशन बार में स्टिकर्स देख सकेंगे। 

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo