Google Chrome यूज करने वालों पर मंडरा रहा खतरा, साइबर अटैक का शिकार होने से पहले कर लें ये जरूरी काम

HIGHLIGHTS

गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक जरूरी चेतावनी है।

गूगल क्रोम में कई सुरक्षा कमजोरियां हैं।

यह खतरा Windows, Mac और Linux यूज़र्स पर है।

Google Chrome यूज करने वालों पर मंडरा रहा खतरा, साइबर अटैक का शिकार होने से पहले कर लें ये जरूरी काम

अगर आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी चेतावनी है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Chrome यूज़र्स के लिए High Severity Alert जारी किया है। टीम के अनुसार, ब्राउज़र में कई गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर रिमोटली आपके सिस्टम पर कंट्रोल पा सकते हैं या उसे क्रैश कर सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्यों है खतरा?

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रोम में कई सुरक्षा कमजोरियां हैं, जिनके ज़रिए साइबर अटैकर आपकी मशीन पर मनमाना कोड चला सकते हैं या DoS (Denial of Service) हमले कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ सिस्टम पूरी तरह क्रैश हो सकता है, बल्कि आपकी निजी जानकारी भी जोखिम में आ सकती है।

किन यूज़र्स पर सबसे ज्यादा खतरा?

यह खतरा Windows, Mac और Linux यूज़र्स पर है, जो अभी तक क्रोम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट नहीं कर पाए हैं। प्रभावित क्रोम वर्जन हैं:

  • Windows और Mac के लिए: 137.0.7151.119/.120 से पहले के वर्जन
  • Linux के लिए: 137.0.7151.119 से पहले के वर्जन

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?

इन खामियों की वजह क्रोम के V8 JavaScript engine में integer overflow bug और Profiler tool में use-after-free error है। हैकर इन कमजोरियों का फायदा तब उठा सकते हैं, जब कोई यूज़र गलती से किसी मैलिशियस (हानिकारक) वेबसाइट को विज़िट कर ले।

खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

CERT-In ने सभी यूज़र्स को सलाह दी है कि वो तुरंत Google Chrome अपडेट करें। Google ने पहले ही एक सुरक्षित और अपडेटेड वर्जन जारी कर दिया है:

  • Windows और Mac: 137.0.7151.119/.120
  • Linux: 137.0.7151.119

Chrome कैसे अपडेट करें?

  • Chrome ब्राउज़र खोलें।
  • ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें।
  • Help > About Google Chrome पर जाएं।
  • ब्राउज़र खुद-ब-खुद अपडेट चेक करेगा और इंस्टॉल करेगा।
  • अपडेट के बाद ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।

अगर आप क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं और अभी तक अपडेट नहीं किया है, तो तुरंत करें। क्योंकि ये कमजोरियां सक्रिय रूप से हैकर्स के निशाने पर हो सकती हैं। एक साधारण अपडेट आपके डेटा और सिस्टम को गंभीर हमलों से बचा सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio vs Vi vs Airtel: इस कंपनी ने सबसे भारी बेनेफिट वाले प्लांस लॉन्च कर लूट ली महफ़िल, बाकी दोनों के लटक गए मुंह?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo