HIGHLIGHTS
पिछले लंबे समय में यह स्काइप का पहला मेजर अपडेट है.
Facebook और whatsapp के बाद Microsoft ने भी Snapchat के फीचर को कॉपी किया है. Microsoft ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Skype के लिए स्नैपचैट जैसे फीचर लॉन्च किए हैं.
Surveyनए अपडेट के जरिए अब स्काइप में वन टच कैमरा का विकल्प मौजूद होगा. ऐसा फीचर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर पहले से मौजूद है. पिछले लंबे समय में यह स्काइप का पहला मेजर अपडेट है. यह अपडेट सबसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा.
इसके बाद यह अपडेट iOS, विंडोज और Mac तक पहुंचेगा. नए अपडेट में स्काइप में 3 टैब नजर आएंगे. इनमें हाईलाइट, चैट्स और कैप्चर टैब शामिल हैं. इससे पहले फेसबुक और व्हाट्सऐप ने भी स्नैपचैट के फीचर्स की कॉपी की थी.