राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले इन 54 Chinese Apps पर बैन लगाएगी सरकार, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले इन 54 Chinese Apps पर बैन लगाएगी सरकार, देखें पूरी लिस्ट
HIGHLIGHTS

जल्द ही सरकार (Government) 54 चीनी (Chinese) ऐप्स (Apps) पर बैन (banned) लगाने वाली है

इन 54 चाइनीज (Chinese) ऐप्स (Apps) को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है

आपको याद होगा कि पिछले साल जुलाई में भी TikTok के साथ बहुत से चीनी (Chinese) ऐप्स (Apps) पर बैन (banned) लगाया जा चुका है

देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले लगभग 54 ऐप्स (Apps) पर बैन (banned) लगाने के लिए भारत सरकार (Government) की ओर से एक ऑर्डर को जारी कर दिया गया है, इसका मतलब है कि जल्द नही 54 चाइनीज (Chinese) ऐप्स (Apps) पर सरकार (Government) की ओर से बैन (banned) लगा दिया जाएगा। इन ऐप्स (Apps) में बहुत से ऐसे ऐप्स (Apps) हैं जिन्हें आप भी हम अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे हैं, आइए जानते है कि आखिर इस लिस्ट में किन किन चाइनीज (Chinese) ऐप्स (Apps) का नाम शामिल है। 

यह भी पढ़ें: इस एक Recharge से 455 दिनों की टेंशन खत्म, Reliance Jio भी नहीं कर पा रहा मुकाबला

जिन 54 चाइनीज (Chinese) ऐप्स (Apps) पर सरकार (Government) की ओर से बैन (banned) लगाया जाने वाला है, उनमें कुछ जाने माने नाम शामिल हैं, जैसे इस लिस्ट में ब्यूटी कैमरा, स्वीट सेल्फ़ी HD, ब्यूटी कैमरा- सेल्फ़ी कैमरा, ईक्वलाइज़र एण्ड बेस बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्फ़ीफेस Ent, आइसोलैंड 2: Ashes of Time Lite, Viva Video Editor, Tencent Xriver, Onmyoji chess, Onmyoji Arena, AppLock, और Dual Space Lite के अलावा अन्य कई ऐप्स (Apps) शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ Micromax का पहले से सस्ता IN 2b स्मार्टफोन, 14 फरवरी तक है ऑफर

आपको याद होगा कि सरकार (Government) की ओर से पिछले साल जून में भी लगभग 59 चाइनीज (Chinese) मोबाइल ऐप्स (Apps) को बैन (banned) किया था, इस लिस्ट में इंडिया में एक प्रसिद्ध ऐप बन चुका TikTok भी शामिल था। इतना ही नहीं इस लिस्ट में WeChat और Helo भी शामिल था। यहाँ लगभग सभी ऐप्स (Apps) को जून में ही बैन (banned) कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद धीरे धीरे इन ऐप्स (Apps) पर बैन (banned) लगाया गया था। इसके पीछे की घटना के बारे में जानते है कि गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ चीनी (Chinese) सैनिकों द्वारा क्या किया गया था। ऐसा भी कह सकते हैं कि बॉर्डर पर टेंशन के बढ़ने से इस निर्णय को लिया गया था। 

इसके अलावा आपको बता देते है कि इसके बाद सितंबर के महीने में लगभग 118 चीनी (Chinese) ऐप्स (Apps) पर एक बार फिर से बैन (banned) लगाया गया था, जो चीन से संबंध रखते थे। इसका मतलब है कि सरकार (Government) की ओर से इस तरह के निर्णय को पहले दफा नहीं लिया जा रहा है, इसके पहले भी बहुत से चीनी (Chinese) ऐप्स (Apps) को इंडिया में बैन (banned) किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo