मोबाइल यूज़र्स की प्राइवेसी होगी और भी बेहतर, Google जोड़ रहा ये नए फ़ीचर

मोबाइल यूज़र्स की प्राइवेसी होगी और भी बेहतर, Google जोड़ रहा ये नए फ़ीचर
HIGHLIGHTS

Google आधिकारिक तौर पर रोल आउट कर रहा Incognito mode

YouTube में शामिल होगा auto-delete

जहां मई में आयोजित Google I/O के दौरान गूगल ने Maps और Search से जुड़े कुछ बदलाव Android apps के तहत करने की घोषणा की थी, वहीँ अब कंपनी ऐसा करने जा रही है। कम्पनी ने उस समय इन एंड्राइड ऐप्स में बिल्ट इन Incognito mode लाने की बात कही थी। वहीँ अब Google इसे आधिकारिक तौर पर रोल आउट कर रहा है।

इसकी मदद से अब आप बेहतर तरीके से अपने सर्च एक्टिविटी पर नज़र रख सकेंगे। साथ ही Google account सर्च डाटा को भी बंद कर सकते हैं। ऐप के तहत प्रोफाइल मेनू में जाकर आप इसका एक्सेस पा सकते हैं। इतना ही नहीं, Google कुछ नए privacy controls भी यूज़र्स के लिए लेकर आ रहा है।  

इनमें YouTube के लिए auto-delete फीचर मिलेगा जिसके तहत यूज़र्स सभी लोकेशन, हिस्ट्री और ऐप एक्टिविटी डाटा को डिलीट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसके लिए आप एक निश्चित टाइम पीरियड भी सेट कर सकते हैं। यूज़र्स 3 से 18 महीनों के लिए YouTube app में यह सेटिंग कर सकते हैं और जिसके बाद डाटा अपने आप ही डिलीट हो जायेगा। इस फीचर को ऐप के तहत My Activity मेनू से एक्सेस किया जा सकता है।

Google Assistant को भी नए प्राइवेसी कण्ट्रोल फीचर्स मिल रहे हैं। इससे यूज़र्स एक हफ्ते तक के वौइस् कमांड डाटा को डिलीट कर सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo