अपनी जेब का ख्याल रखते हुए कैसे खरीदें एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन, देखें सम्पूर्ण जानकारी

अपनी जेब का ख्याल रखते हुए कैसे खरीदें एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन, देखें सम्पूर्ण जानकारी
HIGHLIGHTS

अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं।

यहाँ आपको एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन खरीदने के 7 टिप्स देने वाले हैं।

इन टिप्स की मदद से आप ज्यादा पैसा खर्च किए बिना एक बेहतरीन फोन खरीद सकते हैं।

अगर बाजार में स्मार्टफोन्स की एक लंबी फेहरिस्त है तो इनमें से किसी एक बेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना बेहद ही मुश्किल सा काम हो जाता है। जहां सभी कंपनी इस बात का दावा कर रही हैं कि उनके फोन में बेहतरीन कैमरा, दमदार परफॉरमेंस और दमदार बैटरी होती है। ऐसे में किसी एक फोन का चुनाव कितना मुश्किल हो सकता है, यह समझने वाली बात है। भारत में स्मार्टफोन्स का बाजार नए दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय आप एक खराब फोन चुन लें इसकी प्रबल संभावना होती है।

इसी कारण हम आपके लिए ऐसे 7 टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप एक अच्छे फोन को खरीद सकते हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि आप अपने बजट में ही एक बेहतरीन फोन को खरीद सकते हैं, ये टिप्स ऐसी अवस्था में आपको बेहद मदद करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको एक वैल्यू फॉर मनी फोन खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अपना बजट डिसाइड करें और इसी पर स्टिक रहें

अगर आपको एक फोन कुछ उन्नत स्पेक्स के साथ 2000 रुपये के गैप में मिल रहा है, हालांकि आपका बजट 15000 रुपये है तो आपको अपने बजट पर ही स्टिक रहना चाहिए। अगर आपका बजट 15000 रुपये है तो आपको इसपर ही टिक कर रहना है, इससे ऊपर नहीं जाना है। कई बार ऐसा होता है कि आप लेने 15000 रुपये का जाते हैं लेकिन एक 25000 रुपये की कीमत का फोन खरीद लाते हैं। ऐसे में आपका बजट बिगड़ जाता है। यहाँ मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आपको अपने बजट पर स्टिक रहना है।

उन चीजों की लिस्ट तैयार करें, जिनकी आपको जरूरत नहीं है

अगर आपको फोन के साथ अलग से एक वायरलेस चार्जर की जरूरत नहीं है तो आपको इसे अलग से खरीदना नहीं चाहिए, इसके स्थान पर आपको सीधे वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाले फोन क ही खरीदना चाहिए। ऐसे में अगर आपका प्लान वायरलेस ईयरबड्स खरीदने का नहीं है तो आपको एक ऐसे फोन का चुनाव करना चाहिए जो 3.5mm Audio Jack के साथ आता है। इसके अलावा अगर आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपका फोन कितने घंटों में चार्ज हो रहा है तो आपको ऐसे फोन का चुनाव नहीं करना चाहिए जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता हो। उन सभी फीचर की लिस्ट तैयार करें जो आप फोन में इस्तेमाल करने वाले ही नहीं हैं। इसके बाद एक फोन की तलाश करें, जो आपके लिस्ट के अनुसार फिट बैठता है।

15000 रुपये में आपको iPhone नहीं मिलेगा, इसलिए सही बजट में सही एक्सपेक्टेशन ही रखें

15000 रुपये के बजट में आपको एक टॉप एंड iPhone या Samsung Phone नहीं मिलने वाला है। ऐसे में आपको वही एक्सपेक्टेशन ही रखना चाहिए जो आपके बजट में फिट होता हो। आपको ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, जो एक दम ही विपरीत हो। इसलिए जिस प्राइस में आप फोन खरीदना चाहते हैं, उस बजट की मर्यादाओं का भी ध्यान रखें।

सभी मिड-रेंज फोन्स में एक जैसी ही परफॉरमेंस आती है?

असल में यह पता लगाना बेहद ही मुश्किल है कि स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर वाले फोन्स में क्या अंतर है। पेपर पर कंपनी ने नए प्रोसेसर में ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस और हीट मैनेजमेंट होता है, हालांकि कुछ बेसिक को समझना यहाँ जरूरी है। कुअलकॉम की ओर से 5 तरह के प्रोसेसर की श्रेणी मिलती है। इसमें स्नैपड्रैगन 8, 7, 6, 4, और 2 सीरीज के प्रोसेसर हैं। इनके बारे में आप निश्चित तौर पर जानते ही होंगे। चलिए अब आगे बढ़ते हैं, हालांकि इसके पहले आपको अपने बजट के अनुसार एक अच्छे बजट वाले फोन को चुनना चाहिए।

इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि आपके फोन में कितने कैमरा लेंस है?

मानकर चाहिए कि आपके फोन में 5 कैमरा हैं लेकिन एक बोकह शॉट लेने के लिए फोन केवल 1 या अधिक से अधिक 2 कैमरा का इस्तेमाल एक समय पर करता है। इसका मतलब है कि अगर आप सोच रहे हैं कि आपके फोन एक फोटो को क्लिक करने के लिए एक समय पर 5 कैमरा का इस्तेमाल करता है, तो यह गलत है। आपके फोन का प्राइमेरी कैमरा ही ज्यादातर कामों को करता है। इसके अलावा सभी बजट फोन्स में आने वाला सेकन्डेरी कैमरा उतना प्रभावी नहीं होता है। इसका मतलब है कि अगर आप 48MP या 64MP कैमरा वाला फोन खरीदते हैं तो भी ज्यादा समस्या नहीं है।

कम mAh की बैटरी भी उतना ही काम करती है जितना ज्यादा mAh बैटरी?

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि आपके फोन की बैटरी जैसा आज चल रही है, जीवन भर ऐसी ही चलती रहने वाली है तो आप गलत सोच रहे हैं। असल में समय के साथ साथ फोन की बैटरी लाइफ भी घटती जाती है। आपको फोन खरीदने के 6 महीने के बाद वैसी ही बैटरी लाइफ नहीं मिलने वाली है, जैसी फोन खरीदने के लिए कुछ दिन तक आपको मिल रही थी। ऐसे में आपको समय के साथ अपने फोन को डेली चार्ज करना पड़ता है। फिर चाहे आपका फोन नया हो या पुराना आपको दोनों में ही ऐसा करना होता है। इस कारण अगर आप सोच रहे हैं कि आप ज्यादा mAh की बैटरी लेकर लंबे समय तक एक जैसा बैटरी बैकअप प्राप्त कर सकते हैं तो यह सही नहीं है।

15 महीने बाद फोन चेंज करना चाहिए?

आपको बता देते है कि आपको एक समय के बाद अपने फोन को बदल देना चाहिए, आपको नए मॉडल को ही इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो हो सकता है कि आप एक ही फोन को इस्तेमाल करते करते बोर हो जाएँ। असल में आपको 15 महीने के बाद अपने फोन को बदल देना चाहिए। इसी कारण मेरी राय में आपको एक बजट फोन लेना चाहिए। अब आपका बजट कुछ भी हो सकता है। सभी को अपने बजट के अनुसार ही फोन खरीदना चाहिए।

अगर आप अपने बजट से महंगा फोन लेते हैं तो आपको इसे चेंज करने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में आपको नया फोन खरीदने में भी समस्या हो सकती है। उम्मीद है कि यह टिप्स अपनाकर आप अपने बजट में एक अच्छा फोन ही खरीदेंगे।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo