उबर से सफ़र के दौरान ऐसे बाँट सकते हैं अपने दोस्तों के साथ का किराया

HIGHLIGHTS

हम इस आर्टिकल में कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर के आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उबर से सफ़र के दौरान ऐसे बाँट सकते हैं अपने दोस्तों के साथ का किराया

सफ़र के दौरान स्प्लिट फेयर फीचर के ज़रिए राइडर्स के बीच किराया बराबर बाँटा जा सकता है. आप जिस व्यक्ति को भी किराया बाँटने के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं उन्हें उसे एक्सेप्ट करना होगा. उसके बाद दोनों राइडर्स के बीच किराया बराबर बंट जाएगा. अगर दूसरा व्यक्ति यह रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करता है तो दोनों का किराया आपको ही चुकाना होगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आपने हाल ही में यह ऐप इस्तेमाल करना शुरू किया है और इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर के आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • अपने फोन में उबर ऐप खोलें और राइड के लिए रिक्वेस्ट करें. 
  • स्क्रीन के नीचे मौजूद स्प्लिट फेयर विकल्प चुनें. 
  • जिस राइडर के साथ आप किराया बाँटना चाहते हैं उसका नाम या फोन नंबर ऐड करें. 

Agent 001

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo