Prepaid ग्राहकों के लिए Vi ने शुरू कर दी ये बेहतरीन सेवा, इस जगह के यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल, देखें पूरी डीटेल

HIGHLIGHTS

Vodafone Idea ने अपने Prepaid ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू कर दी है।

अब Vi के Prepaid ग्राहकों eSIM सेवा का लाभ ले सकते हैं।

Prepaid ग्राहक Vi की eSIM को कैसे और कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ सभी जानकारी दी गई है।

Prepaid ग्राहकों के लिए Vi ने शुरू कर दी ये बेहतरीन सेवा, इस जगह के यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल, देखें पूरी डीटेल

देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea की ओर से उसके राजधानी दिल्ली के ग्राहकों के लिए नई eSIM सेवा की शुरुआत कर रही है। इस सेवा को इसके पहले Mumbai, Maharashtra और Goa में भी इसी महीने पेश किया गया था। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वह अपने ग्राहकों को ज्यादा तेज और ईको फ़्रेंडली कनेक्टिविटी देना चाहती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता देते है कि दोनों ही Vi के Android स्मार्टफोन और iOS इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि यह eSIM दोनों ही यानि स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के साथ चल सकती है। इसका मतलब है कि अब Prepaid ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएँ मिलने वाली हैं।

इस सेवा Prepaid ग्राहकों के लिए लॉन्च होने के साथ ही अब कंपनी के दोनों ही यानि Prepaid और Postpaid ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसका मतलब है कि दोनों ही ग्राहक अब अपने फोन में eSIM का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आखिर क्या करना पड़ेगा, कैसे आपको eSIM मिलेगा।

Vi के वर्तमान ग्राहकों कैसे मिलेगा eSIM

  • अगर आप Vi के eSIM को अपने फोन में चलाना चाहते हैं तो आपको उसके पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करके eSIM को प्राप्त करना होगा। इसकी शुरुआत के लिए सबसे पहले अपने फोन की मैसेज बुक में जाएँ।
  • यहाँ आने के बाद आपको eSIM लिखकर एक स्पेस के बाद अपनी ईमेल आईडी लिखकर इसे 199 पर भेजना है।
  • अब यहाँ अगर आपका ईमेल आईडी एक वैलिड ईमेल आईडी है तो आपको एक मैसेज प्राप्त होने वाला है।
  • इस मैसेज के प्राप्त होने के बाद आपको 15 मिनट के भीतर eSIM की रीक्वेस्ट को कन्फर्म करने के लिए इस मैसेज पर रिप्लाई करना है, आपको रिप्लाई में ESIMY लिखकर भेजना है।
  • अब आपको एक मैसेज आने वाला, जिसमें आपसे कॉल के दौरान इसी चीज की पुष्टि के लिए कहा जाने वाला है।
  • आपको कॉल पर अपनी मंजूरी देनी है। ऐसा करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक QR Code आने वाला है।
  • अब आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, यहाँ आपको Mobile Data में जाना है। यहाँ आपको Add Plan पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको इस QR Code को स्कैन करना है। यहाँ अगर आपको जरूरत पड़ती है तो आप इस प्लान को रीनेम भी कर सकते हैं। अब प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब आपको डिफ़ॉल्ट लाइन का चुनाव करना है, आप यहाँ प्राइमेरी या सेकन्डेरी चुन सकते हैं, अब डन पर क्लिक करें।
  • इस प्रोसेस के पूरा करने के बाद लगभग 30 मिनट के अंदर ही आपका eSIM Activate हो जाने वाला है।

किन किन फोन्स पर काम करने वाली है Vi eSIM, देखें लिस्ट

  • Apple Phones की बात करें तो iPhone XR और उसके ऊपर के सभी मॉडल पर यह eSIM काम करने वाली है।
  • इसके अलावा अगर सैमसंग फोन्स की बात करें तो Galaxy series के बहुत से फोन्स जैसे Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold, Samsung Galaxy Note 20 Ultra, Samsung Galaxy Note 20, Samsung Galaxy Z Fold 2, Samsung Galaxy S21 और अन्य इसके बाद वाले सभी मॉडल।
  • Motorola Phones की बात करें तो इसमें भी Motorola Razr, Motorola Next Gen Razr और Motorola Edge 40।
  • Google Phones की बात करें तो Google Pixel 3 और उसके बाद के सभी Pixel Phones।
  • Vivo Phones की बात करें तो Vivo X90 Pro स्मार्टफोन में ही eSIM का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Nokia Phones की बात करें तो Nokia G60 और Nokia X30 में भी eSIM सपोर्ट मिलने वाली है।

Vi Store पर जाकर भी ले सकते हैं eSIM

हालांकि अगर आपको यह प्रक्रिया कुछ ज्यादा ही परेशानी भारी लग रही है तो आपको अपने साथ एक आइडेंटिटी प्रूफ लेकर आपके किसी भी नजदीकी Vi Store पर जाना है, और यहाँ बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना है। इसके अलावा Vi की ओर से एक Online Platform को भी इस सेवा के लिए Vi की ओर से शुरू कर दिया गया है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo