Jio vs Airtel: इस कंपनी के पास है सुपर से ऊपर OTT प्लान, दिन-रात जमकर देखें कंटेंट, कूट-कूट कर भरे हैं बेनेफिट
भारत के दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio और Bharti Airtel के पास अपने उन यूजर्स के लिए कुछ खास प्रीपेड रिचार्ज प्लांस हैं जो फिल्में और टीवी शोज़ स्ट्रीम करना काफी पसंद करते हैं। ये प्लांस कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स अलग-अलग सेवाओं के लिए साइन-अप किए बिना फिल्में, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स और अन्य देख सकते हैं। जैसे-जैसे डिजिटल कंटेंट कंज़्यूम करने वाले यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं, दोनों कंपनियां सबसे अच्छी कीमतों पर सबसे अच्छी डील्स पेश करके सबका ध्यान आकर्षित करने की होड़ में हैं। तो आइए इन दोनों के ओटीटी प्लांस की तुलना करके देख ही लेते हैं कि कौन बेस्ट है।
SurveyAirtel के OTT प्लांस
एयरटेल ने एक नया ओटीटी एंटरटेनमेंट रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें आप Airtel Xstream Play ऐप के जरिए 25 से ज्यादा स्ट्रीमिंग साइट्स पर वीडियोज़ देख सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स में कुछ बड़े नाम Netflix (बेसिक प्लान), JioHotstar, ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Aha, Sun NXT, Hoichoi और अन्य हैं। नए प्लान के अलावा टेल्को के पास दूसरे ओटीटी प्लांस भी हैं। इनकी कीमतें 279 रुपए (एक महीना) से शुरू होकर 1729 रुपए (84 दिन) तक जाती हैं।
उदाहरण के लिए, एयरटेल का 598 रुपए वाला प्लान 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और सभी एंटरटेनमेंट ऐप्स का एक्सेस देता है। सबसे महंगा प्लान, जिसकी कीमत 1729 रुपए है, आपको यही बेनेफिट्स 84 दिनों के लिए के लिए ऑफर करता है। वहीं दूसरी ओर, नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्स्क्रिप्शन केवल एयरटेल मोबाइल नंबर के साथ काम करता है। यह याद रखना भी जरूरी है कि एयरटेल के किसी भी ओटीटी प्लान में Amazon Prime Video शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें: Hit 3 से लेकर Retro तक, इन नई साउथ फिल्मों ने OTT पर लगा रखी है आग! तीसरी वाली का तो जवाब नहीं
Jio के OTT प्लांस
वहीं जियो के पास कई सारे ओटीटी प्लांस हैं जिनकी कीमत 175 रुपए से शुरू होती है और 1799 रुपए तक जाती है। 175 रुपए वाला प्लान एक डेटा-ओनली पैक है जिसमें आपको 10GB डेटा मिलता है और साथ ही आप JioTV ऐप के जरिए 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देख सकते हैं, जिनमें Sony LIV, Zee5, Lionsgate Play, Sun NXT, Discovery+, और Hoichoi आदि शामिल हैं।
जियो का 445 रुपए और 949 रुपए वाला प्लान आपको क्रमश: 28 और 84 दिनों के लिए 56GB और 168GB डेटा ऑफर करता है। इसमें भी आप अनलिमिटेड ओटीटी कंटेंट और 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बेस्ट प्लान, जिसकी कीमत 1799 रुपए है, में Netflix, 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलीडिटी दी जाती है। जियो के कुछ प्लांस के साथ आपको लिमिटेड-टाइम ऑफर के तौर पर 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल की तरह जियो के साथ भी आपको अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।
Airtel या Jio, कौन बेहतर?
एयरटेल के साथ बेस प्लान में भी आपको Netflix मिलता है, जो कंटेंट के ज्यादा ऑप्शंस देता है। अगर आप क्षेत्रीय कंटेंट चाहते हैं या Netflix नहीं चाहिए, तो जियो के पास ज्यादा फ्लेक्सिबल और सस्ते ऑप्शंस हैं। एयरटेल के ज्यादा महंगे प्लांस उन लोगों के लिए बेहतर हो सकते हैं जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं या ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनमेंट वैल्यू चाहते हैं।
लेकिन उन बजट यूजर्स के लिए जियो के प्लांस तगड़े प्रतिस्पर्धी हैं जो कंटेंट और डेटा का एक अच्छा मिश्रण चाहते हैं। आखिर में, बेस डील आपके बजट, देखने की आदत और नेटवर्क कवरेज पर निर्भर करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile