Surya Grahan 2026: लगने जा रहा दो-दो सूर्य ग्रहण, दिन में छा जाएगा घुप्प अंधेरा, अभी नोट कर लें डेट और टाइम
साल 2025 अब विदा लेने वाला है और आने वाला साल 2026 खगोल विज्ञान (Astronomy) के शौकीनों के लिए बहुत खास होने वाला है. 2026 में आसमान में दो बार ऐसा अद्भुत नजारा दिखेगा जब सूरज और चांद की लुका-छिपी दुनिया देखेगी. एक बार ‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring of Fire) बनेगा, तो दूसरी बार दिन में ही अंधेरा छा जाएगा.
Surveyवैज्ञानिकों के लिए यह सूरज के बाहरी वातावरण को पढ़ने का मौका होगा, और आम लोगों के लिए एक कभी न भूलने वाला दृश्य. आइए जानते हैं 2026 में लगने वाले दोनों सूर्य ग्रहणों की तारीख, समय और यह कहां-कहां दिखाई देंगे.
17 फरवरी 2026: ‘रिंग ऑफ फायर’
साल का पहला ग्रहण 17 फरवरी, 2026 को लगेगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा. इसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाता. इसके बजाय, सूरज का बाहरी किनारा एक चमकती हुई अंगूठी की तरह दिखता है. इसे ही ‘रिंग ऑफ फायर’ कहा जाता है.
- कहां दिखेगा: इसका मुख्य रास्ता पूर्वी अंटार्कटिका (East Antarctica) से होकर गुजरेगा.
- आंशिक सूर्य ग्रहण: दक्षिणी अर्जेंटीना, चिली, दक्षिणी अफ्रीका और आसपास के महासागरों में लोगों को आंशिक ग्रहण (Partial Eclipse) दिखाई देगा.
- नोट: यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका या भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई नहीं देगा.
12 अगस्त 2026: पूर्ण सूर्य ग्रहण
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित घटना 12 अगस्त, 2026 को होगी. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो जाएगा.
- कहां दिखेगा: यह ग्रहण यूरोप और आर्कटिक क्षेत्रों को पार करेगा. पूर्ण अंधकार (Totality) का रास्ता ग्रीनलैंड, आइसलैंड और उत्तरी स्पेन से होकर गुजरेगा. पुर्तगाल के कुछ हिस्से भी इसके करीब होंगे.
- आंशिक दृश्य: अधिकांश यूरोप, कनाडा और उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. यह यूरोप में पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होने वाला है.
सेफ्टी टिप्स
चाहे ग्रहण पूरा हो या आधा, सूरज को सीधे (Directly) देखना आपकी आंखों को हमेशा के लिए खराब कर सकता है. हमेशा ISO-प्रमाणित (ISO-certified) ग्रहण वाले चश्मे पहनें. सामान्य धूप का चश्मा (Sunglasses) सुरक्षित नहीं है.
आपको बता दें कि शुरुआती लोग ‘पिनहोल प्रोजेक्शन’ विधि का उपयोग कर सकते हैं. केवल पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान (जब सूरज पूरी तरह ढक जाए), वह भी बहुत कम समय के लिए बिना चश्मे के देखा जा सकता है, लेकिन इसमें बहुत सावधानी की जरूरत होती है.
क्यों खास है यह मौका?
खगोलविदों (Astronomers) के मुताबिक, यह सूरज के कोरोना यानी बाहरी वातावरण को स्टडी करने का बेहतरीन मौका है. अगर आप अमेरिका में हैं, तो आपको अगला पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने के लिए 23 अगस्त, 2044 तक का लंबा इंतजार करना होगा. इसलिए 2026 का यह मौका चूकना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile