108MP का कैमरा 6600mAh की बैटरी और जबरदस्त वाटरप्रूफिंग क्षमता, खरीदने से पहले ही चेक करें Honor X9c के टॉप 5 फीचर
Honor X9c स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
फोन में एक 6600mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है।
Honor X9c स्मार्टफोन में कई AI Feature मिलते हैं, जो फोन को एक दमदार फोन बनाते हैं।
Honor X9c को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, यह फोन 2024 में ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका था। अब, इंडिया वाले भी इस फोन को खरीद सकते हैं। अगर आप Honor के इस फोन को खरीदने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले Honor Phone के सभी स्पेक्स के साथ साथ इसके टॉप 5 फीचर आदि देख लेने चाहिए। अगर आप Honor Phone को खरीदने से पहले ही इसके फीचर जान जाएंगे तो आपको यह आइडिया मिल जाने वाला है कि आखिर आपको इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं। आइए अब Honor X9c की कीमत पर एक नजर डालते हैं।
SurveyHonor X9c का इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स
Honor X9c स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 21,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल Amazon India पर 12 जुलाई से होने वाली है। आप इसे 750 रुपये के डिस्काउंट पर इस सेल में खरीद सकते हैं। यह ऑफर SBI और ICICI Bank ग्राहकों के लिए चलाया जा रहा है।
Honor X9c स्मार्टफोन में वाटर प्रूफिंग और ड्यूरेबिलिटी का बेजोड़ मिश्रण मिलता है!
Honor X9c स्मार्टफोन को कंपनी ने SGS Drop Resistance सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है, इसका मतलब है कि अगर फोन 2 मीटर ऊंचाई से भी गिर जाता तो भी इसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। फोन में IP65M रेटिंग भी दी जा रही है। जो इस फोन को डस्ट और 360 डिग्री वाटर स्प्लैश से सुरक्षित रख सकती है। इसका मतलब है कि इस फोन को आप बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एक चीज का ध्यान रखें कि फोन को पूरी तरह से पानी में डूबाना खतरनाक हो सकता है।
लंबे समय के लिए चलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग!
Honor X9c स्मार्टफोन में एक 6600mAh की सिलिकॉन बैटरी मिलती है। यह बैटरी इतनी बड़ी है कि कंपनी के अनुसार आप इसे लगभग लगभग 3 दिन के लिए सिंगल चार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, बैटरी रिव्यू के बाद ही सही मायने में पता चलने वाला है कि आखिर बैटरी लाइफ इतनी ही है, या नहीं। Honor X9c की बैटरी के साथ कंपनी ने 66W की SuperCharge फास्ट चार्जिंग क्षमता को भी शामिल किया है। इसकी मदद से फोन को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है।
जबरदस्त कैमरा जो आता है OIS के साथ!
Honor X9c स्मार्टफोन में आपको एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है। जिसमें आपको f/1.7 अपरचर के अलावा OIS और EIS का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया जा रहा है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अच्छी खासी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में आपको 4K Video Recording क्षमता भी मिलती है।
आँखों को नुकसान न पहुंचाने वाली डिस्प्ले
Honor X9c स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में आपको 3840Hz की रिस्क फ्री डिमिंग भी मिलती है, इसके द्वारा आँखों पर पड़ने वाले ज्यादा असर को कम किया जा सकता है। अगर आप फोन को लो लाइट कंडीशन में भी इस्टेमाल करते हैं तो भी यह आपकी आँखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। डिस्प्ले पर कंपनी ने 4000 निट्स की ब्राइटनेस दी है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर कंपनी ने TUV Rheinland सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी दिया है।
Honor X9c में मिलते हैं AI स्मार्ट फीचर
Honor X9c मसार्टफोन में कंपनी ने कई AI और सॉफ्टवेयर फीचर्स को भी शामिल किया है। फोन में आपको AI OIS Motion sensing capture फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में AI Eraser के साथ साथ मैजिक पोर्टल का भी साथ मिलता है। फोन में मैजिक कैप्सल आदि के साथ पैरेलल स्पेस और MagicOS 9.0 का सपोर्ट मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 15 पर कंपनी ने लॉन्च किया है।
Honor X9c के अन्य फीचर और स्पेक्स
Honor X9c के अन्य फीचर आदि को देखा जाए तो फोन में दमदार परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम भी मिलती है। हालांकि, 12GB रैम वाले वैरिएन्ट को कुछ स्थानों पर ही खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में स्टॉरिज के लिए 256GB स्टॉरिज भी दी जा रही है, हालांकि रैम के साथ साथ स्टॉरिज के लिए भी एक अन्य वैरिएन्ट है,जो 512GB स्टॉरिज से लैस है। फोन को Jade Cyan और Titanium Black कलर आदि में लॉन्च किया गया है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile